28.1 C
Ranchi
Thursday, March 28, 2024

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Maruti Car: सिर चढ़कर बोल रही 6 लाख से सस्ती इस हैचबैक की दीवानगी, बनी बेस्ट सेलिंग

Maruti Suzuki Swift ने फरवरी महीने में बेस्ट सेलिंग के खिताब पर कब्जा कर लिया था. इसके बाद से मारुति सुजुकी वैगनआर (Maruti Suzuki WagonR) ने जबरदस्त वापसी की है.

Maruti Suzuki WagonR एक बार फिर से देश की सबसे ज्यादा बिकने वाली कार बन गई है. वैगनआर पिछले 90 दिनों से बेस्ट सेलिंग कार बनी हुई है. पिछले महीने इसे 16,814 से भी ज्यादा लोगों ने खरीदा. आपको बता दें कि इसी साल फरवरी महीने में Maruti Suzuki Swift ने बेस्ट सेलिंग के खिताब पर कब्जा कर लिया था. इसके बाद से मारुति सुजुकी वैगनआर ने जबरदस्त वापसी की है.

Alto, Creta, Venue से आगे निकली WagonR

Maruti Suzuki WagonR बिक्री के मामले में मई महीने में Maruti Suzuki Alto (मारुति सुजुकी ऑल्टो), Hyundai Creta (ह्युंडई क्रेटा), Hyundai Venue (ह्युंडई वेन्यू), Maruti Baleno (मारुति बलेनो), Tata Nexon (टाटा नेक्सॉन), Tata Punch (टाटा पंच) और Kia Seltos (किया सेल्टॉस) जैसी बेस्ट सेलिंग कारों ये आगे निकल गई.

Also Read: Alto 2022: अरे यह ऑल्टो तो WagonR जैसी दिखती है! जानें लॉन्च की लेटेस्ट अपडेट
अप्रैल के मुकाबले मई में बिक्री घटी

Maruti Suzuki की WagonR को मई महीने में 16,814 लोगों ने खरीदा. वहीं, अप्रैल महीने में इसकी 17,766 यूनिट्स बिकी थीं. इस तरह अप्रैल महीने के मुकाबले इसकी बिक्री घटी है. पिछले साल के मई महीने की अगर बात करें तो, वैगनआर की केवल 2,086 यूनिट्स बिकी थीं. हालांकि, उस समय पूरा देश कोरोना संकट की दूसरी लहर का सामना कर रहा था.

Maruti Suzuki WagonR price & mileage

मारुति सुजुकी वैगनआर की दिल्ली में एक्स-शोरूम कीमत 5,44,500 रुपये से शुरू होती है. वहीं, इसके टॉप एंड वेरिएंट के लिए 7,08,000 रुपये तक जाती है. इसका पेट्रोल इंजन 25.19 kmpl और CNG वेरिएंट में 34.05 kmpkg का माइलेज देता है.

Also Read: Maruti Suzuki की नयी Vitara Brezza का होगा Creta और Seltos से मुकाबला, लाॅन्चिंग 30 जून को
Tata Nexon दूसरे नंबर पर

टाटा की बेस्ट सेलिंग कॉम्पैक्ट एसयूवी ने बेस्ट सेलिंग कारों की लिस्ट में दूसरे स्थान पर कब्जा जमाया है. मई के महीने में इसे 14,614 ग्राहकों ने खरीदा. वहीं, अप्रैल महीने में इसके 13,471 यूनिट्स बिके थे. Tata Nexon की एक्स-शोरूम (दिल्ली) कीमत 7.54 लाख रुपये से शुरू होकर 13.8 लाख रुपये तक जाती है.

Top 5 में कौन-कौन सी गाड़ियों ने बनायी जगह

Maruti WagonR और Tata Nexon के बाद Maruti Suzuki Swift पिछले महीने देश की तीसरी सबसे ज्यादा बिकने वाली कार रही. देशभर में इसकी 14,133 युनिट्स बिकी. इसकी एक्स-शोरूम (दिल्ली) कीमत 5,91,900 रुपये से शुरू होकर 8.71 लाख रुपये तक जाती है. सेल के मामले में चौथे नंबर पर Maruti Suzuki Baleno रही, जिसे 13,970 लोगों ने खरीदा. 12,933 यूनिट्स की बिक्री के साथ Maruti Suzuki Alto ने पांचवां स्थान पक्का किया.

Prabhat Khabar App: देश-दुनिया, टेक-ऑटो, बॉलीवुड, बिजनेस, क्रिकेट की ताजा खबरें पढ़ें यहां. हर दिन की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड कीजिए
प्रभात खबर ऐप.

FOLLOW US ON SOCIAL MEDIA
Facebook
Twitter
Instagram
YOUTUBE

You May Like

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

अन्य खबरें