36.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

WagonR का 7-सीटर अवतार लायेगी Maruti Suzuki, ये खूबियां होंगी खास…

maruti suzuki wagonr 7 seater, maruti suzuki wagonr, maruti suzuki wagonr mpv, maruti suzuki, wagonr, Maruti Alto 800, Maruti Suzuki Baleno: Maruti Suzuki की टॉल-बॉय कार WagonR अब और बड़ी होने जा रही है. यह नयी कार सात सीट वाली मल्टी पर्पज व्हीकल (MPV) होगी. इस नयी कार का डिजाइन Wagon R पर बेस्ड होगा. खबरों की मानें, तो Wagon R हैचबैक पर आधारित नयी 7 सीटर MPV को कंपनी जल्द ही लॉन्च करने जा रही है.

Maruti Suzuki WagonR 7-Seater, Maruti Suzuki WagonR, Maruti Suzuki, WagonR, Maruti Suzuki WagonR MPV, WagonR MPV: Maruti Suzuki की टॉल-बॉय कार WagonR अब और बड़ी होने जा रही है.

यह नयी कार सात सीट वाली मल्टी पर्पज व्हीकल (MPV) होगी. इस नयी कार का डिजाइन Wagon R पर बेस्ड होगा. खबरों की मानें, तो Wagon R हैचबैक पर आधारित नयी 7 सीटर MPV को कंपनी जल्द ही लॉन्च करने जा रही है.

मार्केट एक्सपर्ट्स बताते हैं कि ड्राइव टेस्टिंग के दौरान वैगन आर के नये मॉडल को कई जगहों पर देखा गया है. कंपनी इसमें एक्सटेंडेड व्हील वर्जन का इस्तेमाल करेगी. 7 सीटर WagonR की लंबाई स्टैंडर्ड मॉडल से कुछ सौ मिलीमीटर ज्यादा होगी. Maruti Suzuki की 7 सीटर WagonR को पेट्रोल इंजन वेरिएंट में लॉन्च किया जाएगा.

Also Read: Maruti Suzuki ने लॉन्च किया Wagon R का नया अवतार

पेट्रोल वर्जन में स्विफ्ट हैचबैक वाला इंजन लगाया जा सकता है. इसमें 1.2 लीटर की क्षमता के 4 सिलिंडर लगाये जाएंगे, जिससे 82 Bhp की पॉवर और 113 Nm का टार्क जेनरेट हो. इसे कुछ खास फीचर्स के साथ उतारे जानें की चर्चा है. इसमें 5 स्पीड मैन्युअल और ऑटोमैटिक गियरबॉक्स के साथ बाजार में उतारा जा सकता है. इस कार को हाइब्रिड और भविष्य में ईवी पावरट्रेन के साथ भी लॉन्च किया जाएगा.

मारुति सुजुकी ने पिछले साल सात सीटर WagonR लाने की बात कही थी. लेकिन इस बारे में कोई जानकारी नहीं दी गई. ऑटो एक्सपर्ट बताते हैं कि 7-सीटर WagonR में वर्तमान मॉडल के मुकाबले कई बदलाव देखने को मिल सकते हैं. नयी WagonR में नया ग्रिल, फ्रंट और रियर बंपर सहित कुछ और कॉस्मेटिक बदलाव देखने को मिलेंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

अन्य खबरें