Samsung Galaxy F62 की सेल शुरू, खरीदने से पहले जान लें इसकी सारी खूबियां

Prabhat khabar Digital

Samsung ने भारत में 7,000mAh बैटरी वाला स्मार्टफोन Galaxy F62 को भारत में बिक्री के लिए उपलब्ध कर दिया है. Galaxy F सीरीज के इस हैंडसेट को सबसे पहले सैमसंग ने अपने ऑनलाइन स्टोर और ऑनलाइन शॉपिंग साइट फ्लिपकार्ट पर उपलब्ध किया है.

| samsung

Samsung के इस फोन के 6 जीबी रैम व 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट को 23,999 रुपये, वहीं 8 जीबी रैम व 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट को 25,999 रुपये में लॉन्च किया गया है.

| samsung

Galaxy F62 फोन की बिक्री सैमसंग ऑनलाइन स्टोर, फ्लिपकार्ट, रिलायंस डिजिटल और चुनिंदा जियो स्टोर पर 22 फरवरी दोपहर 12 बजे से खरीदने के लिए उपलब्ध होगा.

| samsung

Samsung Galaxy F62 में 6.7 इंच सुपर एमोलेड प्लस इनफिनिटी-ओ डिस्प्ले दी गई है. फोन में कंपनी का एक्सीनॉस 9825 प्रोसेसर मौजूद है.

| samsung

Galaxy F62 में 64 + 12 + 5 + 5 MP का क्वाड रियर कैमरा सेटअप दिया गया है. सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 32 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा दिया गया है.

| samsung

नया गैलेक्सी हैंडसेट एंड्रॉयड 11 बेस्ड वन यूआई 3.1 के साथ आता है. फोन का वजन 218 ग्राम और डाइमेंशन 76.3 x 163.9 x 9.5 मिलीमीटर है.

| samsung

Samsung का 7,000mAh बैटरी वाला यह दूसरा स्मार्टफोन है. इससे पहले भी कंपनी ने 7,000mAh बैटरी वाला स्मार्टफोन Galaxy M51 पेश किया था.

| samsung