29.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

Krishna Janmashtami 2020: आज का कान्हा माखन नहीं, डेटा चोर है

Krishna Janmashtami 2020, lord krishna, makhan chor, krishna baal leela, krishna janmashtami 2020 kab hai, krishna janmashtami kis din hai: भगवान कृष्ण के बारे में कहते हैं कि वह माखन चोर थे. उनकी बाल लीला की कथाएं बड़ी मनोहारी होती हैं. सभी बच्चों में उनका ही रूप बसता है. लेकिन आज के कन्हैया माखन नहीं डेटा चोर बन गये हैं. मौका मिला नहीं कि मम्मी पापा का मोबाइल लेकर व्यस्त हो जाते हैं. गेम खेलने से लेकर ऑनलाइन पढ़ाई तक सबकुछ मोबाइल पर. इसको लेकर कन्हैया की मम्मियां परेशान रहती हैं. इस बात को लेकर कान्हा को समय समय पर डांटती भी हैं.

Krishna Janmashtami 2020: इस साल जन्माष्टमी 2020 (Happy Janamastami 2020) 11 और 12 अगस्त को मनायी जा रही है. वहीं, देश के अधिकांश भागों में श्रीकृष्ण जन्माष्टमी आज, यानी 11 अगस्त को मनायी जा रही है. भगवान श्रीकृष्ण के जन्मोत्सव को लेकर सभी गोविंद मंदिर सज गए हैं.

भगवान कृष्ण के बारे में कहते हैं कि वह माखन चोर थे. उनकी बाल लीला की कथाएं बड़ी मनोहारी होती हैं. सभी बच्चों में उनका ही रूप बसता है. लेकिन आज के कन्हैया माखन नहीं डेटा चोर बन गये हैं. मौका मिला नहीं कि मम्मी पापा का मोबाइल लेकर व्यस्त हो जाते हैं. गेम खेलने से लेकर ऑनलाइन पढ़ाई तक सबकुछ मोबाइल पर. इसको लेकर कन्हैया की मम्मियां परेशान रहती हैं. इस बात को लेकर कान्हा को समय समय पर डांटती भी हैं.

मोबाइल के बिना खाना-पीना भी नहीं

रांची स्थित मेन रोड की रहनेवाली मोहिनी कहती हैं : मेरा कान्हा किशु अभी दो साल है, लेकिन उसकी बदमाशी मोबाइल पर ही होती है. मोबाइल के बिना खाना-पीना तक नहीं करता. तेल मालिश के समय भी कार्टून चलना चाहिए. कान्हा के चक्कर में डाटा खत्म हो जाता है. कई बार समय से पहले रीचार्ज कराना पड़ता है.

20 दिनों में ही खत्म हो जाता है महीनेभर का डेटा

बिरसा चौक की पूजा कुमारी का कान्हा शौर्य आनंद भले ही सिर्फ चार साल का है, लेकिन उसे मोबाइल की सभी जानकारी है. गेम खेलने से लेकर पढ़ाई तक मोबाइल पर होता है. पूजा कहती हैं : मेरा मोबाइल तो मेरे पास रहता ही नहीं है. मोबाइल जैसे रखती हूं, कान्हा का मोबाइल पर गेम खेलना शुरू हो जाता है. एक महीने का डेटा 20 दिन में खत्म हो जाता है. कई बार इसके लिए उसे डांटना भी पड़ता है.

दिनभर कार्टून या गेम का क्रेजी

दीपाटोली की श्रेया सुरभि कहती हैं : मेरा कान्हा श्रेयांश दिन भर मोबाइल में ही बिजी रहता है. पूरा दिन कार्टून या वीडियो गेम. मैं तो इसके मोबाइल के इस्तेमाल से काफी परेशान हो जाती हूं.

मोबाइल पर गाना सुनना पसंद

अशोक नगर की मधु सिंह का कान्हा जतिन प्रकाश भी काफी नटखट है. दो वर्ष के जतिन को मोबाइल पर गाना सुनना काफी पसंद है. मधु सिंह कहती हैं कि आजकल के कान्हा को माखन नहीं डेटा पसंद है.

Posted By – Rajeev Kumar

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें