36.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

Hyundai Tucson कल होगी भारत में लॉन्च, Mahindra XUV 700 और Tata Safari से होगा मुकाबला

Hyundai अपने प्रीमियम सेगमेंट SUV Tucson को कल भारतीय मार्केट में पेश करने वाली है. चलिए इस कार से जुड़ी सभी बातों को विस्तार से जानते हैं.

Hyundai Tucson Launch: Hyundai अपने प्रीमियम सेगमेंट SUV Tucson को कल भारतीय मार्केट में पेश करने वाली है. इसके बुकिंग और कीमत से जुड़ी किसी भी तरह की डीटेल फिलहाल कंपनी ने जारी नहीं की है. लेकिन, इस कार के इंजन, फीचर्स और स्पेसिफिकेशन से जुड़ी कुछ बातें बताने वाले हैं. तो चलिए इस कार से जुड़ी सभी बातों को विस्तार से जानते हैं.

Hyundai Tucson इंजन

Hyundai ने Tucson के इंजन को लेकर कोई ज्यादा जानकारी फिलहाल नहीं दी है. लेकिन इस इंजन में आपको पेट्रोल और डीजल दोनों का ऑप्शन मिल जाएगा. यह दोनों ही इंजन 2.0L की होने वाली है. अंदाजा लगाया जा रहा है कि इस कार में Hyundai Alcazar के पेट्रोल इंजन का इस्तेमाल किया जाने वाला है. इसके टॉप वेरिएंट पर कंपनी ऑल व्हील ड्राइव का सपोर्ट देने वाली है.

Also Read: Mahindra Scorpio N का ऑटोमैटिक 4 व्हील ड्राइव अपने अन्य वैरिएंट्स से होगा दमदार, लीक हुई डीटेल्स
Hyundai Tucson इंटीरियर

प्रीमियम SUV होने की वजह इस कार में आपको काफी प्रीमियम फीचर्स मिलने वाले हैं. इसके इंटीरियर फीचर्स की बात करें तो इसमें आपको 10.3 इंच के दो टच स्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम दिए जा सकते हैं. इस कार में आपको फुली डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर भी देखने को मिल सकता है. बेहतर कनेक्टिविटी के लिए इस कार में कंपनी ने Android Auto और Apple Carplay का भी सपोर्ट दिया है. दो डिवाइस ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, एयर क्वालिटी मॉनिटरिंग सिस्टम, एम्बिएंट लाइटिंग के लिए 64 लाइट्स, Bose का साउंड सिस्टम, फ्लैट बॉटम स्टीयरिंग व्हील, इलेक्ट्रिक पार्किंग ब्रेक, वेन्टीलेटेड सीट्स, मल्टीप्ल एयर बैग्स और इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल जैसे कई फीचर्स दिए गए हैं.

Hyundai Tucson एक्सटेरियर

अगर हम इस कार की तुलना इसके पिछले जेनरेशन से करें तो इसका व्हीलबेस 3.4 इंच ज्यादा लम्बा है. इस कार के डिजाइन फिलोसोफी को पैरामीट्रिक डायनामिक नाम से जाना जाने वाला है. इसके फ्रंट में ज्यादा चौड़े ग्रिल का इस्तेमाल किया गया है. कंपनी ने इसके ग्रिल LED DRL से जोड़कर रखा है. SUV होने की वजह से इस कार में 18 इंच के अलॉय व्हील्स का इस्तेमाल किया गया है. इसके रियर लुक की बात करें तो इसमें आपको LED टेल लाइट्स देखने को मिल जाता है.

Hyundai Tucson कम्पटीशन

इस कार की कीमत 25 लाख रुपये के करीब होने की संभावना है. भारत में इस कार के लॉन्च होने के बाद इसका मुकाबला Jeep Compass, Citroen C5 Aircross, Volkswagen Tiguan, XUV 700 और Tata safari जैसी कार्स से होने वाला है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें