29.1 C
Ranchi
Friday, March 29, 2024

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Hyundai Grand i10 Nios का कॉर्पोरेट एडिशन लॉन्च, जानें कीमत और खूबियों की डीटेल्स

नयी ह्युंडई ग्रैंड आई10 निओस कॉर्पोरेट एडिशन में कई नये फीचर्स जोड़े गए हैं, जिससे इसकी कीमत थोड़ी बढ़ गई है. आनेवाले त्योहारी सीजन को ध्यान में रखते हुए कंपनी ने ग्रैंड आई10 निओस का नया वेरिएंट उतारा है.

Hyundai Grand i10 Nios Corporate Edition: ह्युंडई ने अपनी कॉम्पैक्ट कार ग्रैंड आई10 निओस को एक नये स्पेशल वेरिएंट में लॉन्च किया है. ग्रैंड आई10 के इस नये वेरिएंट का नाम कॉर्पोरेट एडिशन है. नयी ह्युंडई ग्रैंड आई10 निओस कॉर्पोरेट एडिशन वेरिएंट कार के बेस मॉडल मैग्ना पर आधारित है. नये वेरिएंट में कई नये फीचर्स जोड़े गए हैं, जिससे इसकी कीमत थोड़ी बढ़ गई है. आनेवाले त्योहारी सीजन को ध्यान में रखते हुए कंपनी ने ग्रैंड आई10 निओस का नया वेरिएंट उतारा है.

New Hyundai Grand i10 NIOS Looks & Design

रेगुलर मॉडल से अलग लुक देने के लिए नयी कार में अलग कॉर्पोरेट बैजिंग भी दी गई है. ह्युंडई ग्रैंड आई10 निओस कॉर्पोरेट एडिशन ट्रिम को नये कैप के साथ 15 इंच के व्हील्स, टर्न इंडिकेटर्स के साथ पावर-फोल्डिंग रियरव्यू मिरर (ORVMs) और 6.75 इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम मिलता है. नये वेरिएंट में HEPA फिल्टर के साथ प्लग-इन एयर प्यूरीफायर भी मिलता है, जो वेन्यू सब-4-मीटर एसयूवी में दिये गए फिल्टर जैसा ही दिखता है.

New Hyundai Grand i10 NIOS Price

वाहन कंपनी ह्युंडई मोटर इंडिया ने ‘ग्रैंड आई10 निओस कॉरपोरेट’ संस्करण उतारा है. इसकी शोरूम कीमत 6.28 लाख रुपये से शुरू होती है. कंपनी ने सोमवार को यह जानकारी दी. ये नया मॉडल ‘मैनुअल’ और ‘ऑटोमैटिक’ दोनों पावरट्रेन में उपलब्ध है. मैनुअल संस्करण की कीमत 6.28 लाख रुपये है, जबकि ऑटोमैटिक मैनुअल ट्रांसमिशन (एएमटी) की कीमत 6.97 लाख रुपये है. ह्युंडई मोटर इंडिया के निदेशक (बिक्री, विपणन और सेवा) तरुण गर्ग ने कहा, ह्युंडई ने भारत में प्रगतिशील और नये युग के ग्राहकों के लिए ग्रैंड आई10 निओस उतारी थी. निओस को मिली शानदार प्रतिक्रिया के बाद अब हमने इसका कॉरपोरेट संस्करण उतारा है. (इनपुट – भाषा)

Also Read: Hyundai Ioniq 5 इस साल फेस्टिव सीजन में होगी पेश, EV को लेकर ऐसा है कंपनी का प्लान

You May Like

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

अन्य खबरें