How To Check Purity of Gold: दो मिनट में जांचें कितना खरा है सोना, ये रहा आसान तरीका

Prabhat khabar Digital

देश में शादियों का सीजन यानी लग्न का मौसम (wedding season) आने वाला है. शादी-विवाह में गहने, जेवर और लेन-देन के लिए पीली धातु (Yellow Metal) की डिमांड बढ़ जाती है. ऐसे में आनेवाले दिनों में सोना महंगा (Gold Price) हो सकता है.

| fb

अगर आपके घर में भी किसी की शादी है या आप अपनों को उपहार स्वरूप सोना (Gold Gift) देना चाहते हैं, तो गोल्ड रेट (Gold Rate) और सोने की शुद्धता से जुड़ी यह खबर (Gold Rate) आपके काम की है.

| fb

देश में कोरोना वायरस के मामले बढ़ने के बीच सोना (Gold price increasing) और चांदी दोनों की कीमतों में इजाफा नजर आ रहा है. वर्तमान में सोना 44,701 रुपये प्रति 10 ग्राम (Gold price today) के स्तर पर पहुंच चुका है.

| fb

सोने की कीमत कीमत पर नजर डालें, तो यह अपने ऑल टाइम हाई से लगभग 11,500 रुपये सस्ता हो चुका है. अगस्त में सोना लगभग 56,200 रुपये का ऑल टाइम हाई (Gold price all time high) लेवल छू गया था.

| fb

सोना सस्ता हो या महंगा, लोग इसकी शुद्धता (Pure Gold) से कोई समझौता नहीं करते. बाजार में बिक रहा सोना (Gold) कितना शुद्ध है इसकी जांच करना अब आसान है. सिर्फ एक मोबाइल ऐप (Mobile App) के जरिये यह काम हो सकता है.

| fb

केंद्रीय उपभोक्ता एवं खाद्य मंत्रालय (Union Ministry of Consumer and Food) ने BIS-केयर मोबाइल ऐप लॉन्च किया है. इस ऐप के जरिये यह पता लगाया जा सकता है कि आप जो सोना खरीदकर लाये हैं, वो कितना शुद्ध है.

| fb

BIS Care App के जरिये ग्राहक सोने की शुद्धता जांचने के अलावा अपनी शिकायत भी दर्ज कर सकते हैं. इसके अलावा, ऐप पर लाइसेंस, रजिस्ट्रेशन और हॉलमार्क नंबर को लेकर भी शिकायत दर्ज की जा सकती है.

| fb

1 जुलाई, 2021 से सरकार ने पूरे देश में गोल्ड हॉलमार्किंग अनिवार्य कर दिया है. बिना हॉलमार्क के सोने के गहने और आभूषण बेचने पर ज्वेलर को BIS कानून के तहत आभूषण की कीमत के पांच गुना तक जुर्माना और एक साल सजा हो सकती है.

| fb

BIS ने लगभग 37,000 मानक जारी किये हैं. मानकीकरण, अनुरूपता मूल्यांकन और प्रशिक्षण पर भारतीय मानक ब्यूरो (BIS) के तीन पोर्टल पेश किये हैं, जिन्हें ग्राहक और स्टेकहोल्डर्स www.manakonline.in के माध्यम से लॉग इन कर सकते हैं.

| fb

BIS Care ऐप का साइज 13MB है और इसे एंड्रॉयड 5.0 या ऊपर से सभी प्लेटफॉर्म पर इस्तेमाल किया जा सकता है. यह गूगल प्ले स्टोर पर फ्री डाउनलोड के लिए उपलब्ध है. इस ऐप के जरिये आप किसी भी हॉलमार्क वाले प्रोडक्ट की प्रामाणिकता जांच सकते हैं.

| fb