36.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Honda U-Go: होंडा की एलेक्ट्री स्कूटर भारत में जल्द होगी लॉन्च, कंपनी ने किया पेटेंट के लिए आवेदन

Honda U-Go एक इलेक्ट्रीक स्कूटर है इसके स्टैंडर्ड मॉडल में 1200W का हब मोटर मिलेगा वहीं इसका लाइट वर्जन 800W आ सकता है.

Honda U-Go: Honda ने भारत में एक नयी इलेक्ट्रिक स्कूटर लॉन्च करने की तैयारी कर ली है. कंपनी ने हाल ही में इस स्कूटर के डिजाइन को पेटेंट भी करवाया है. इसे स्कूटर को कंपनी ने पिछले साल चीन में U-Go के नाम से लॉन्च किया था. इस स्कूटर ने चीन में काफी अच्छा परफॉर्म किया था. Honda को उम्मीद है की यह स्कूटर भारत में भी अच्छा परफॉर्म करेगी. कंपनी ने इस स्कूटर में कई सारे फीचर्स दिए हैं जो ग्राहक को आकर्षित करने में कंपनी की मदद करेंगे. तो चलिए इस स्कूटर से जुडी सभी छोटी बड़ी बातों को डीटेल में जानते हैं.

Honda U-Go डिजाइन

इस स्कूटर का लुक काफी आकर्षक होने वाला है. कंपनी ने इसे नए जनरेशन को ध्यान में रखते हुए बनाया है. इसका लुक एक कॉम्पैक्ट स्कूटर की तरह है. इसमें कंपनी ने DRL के साथ स्पोर्टी LED हेडलैंप का इस्तेमाल किया है. अन्य फीचर्स की बात करें तो इसमें आपको सिल्क LED टर्न इंडिकेटर, राउंड रियर व्यू मिरर, शार्प बॉडी पैनल और फ्लोटिंग-टाइप रियर LED टेल लाइट जैसे फीचर्स देखने को मिलेंगे. टायर साइज की बात करें तो कंपनी ने इसके फ्रंट में 12 इंच और रियर में 10 इंच का अलॉय व्हील दिया है.

Honda U-Go बैटरी

इस स्कूटर को कंपनी ने 2 वैरिएंट्स के साथ लॉन्च किया है. इसमें स्टैण्डर्ड मॉडल और लाइट मॉडल शामिल है. इसके स्टैण्डर्ड मॉडल में कंपनी ने 1200W हब मोटर क इस्तेमाल किया गया है और वहीं इसके लाइट मॉडल 800W के मोटर हब के साथ आने की उम्मीद है. ये दोनों ही मॉडल 1.44kWh की कैपेसिटी वाले 48Vऔर 30Ah रिमूवेबल लिथियम-आयन बैटरी पैक के साथ पेश किया गया है. इसका स्टैण्डर्ड मॉडल 1.8kW की मैक्स पावर प्रोड्यूस करता है और वहीं इसका लाइट मॉडल 1.2kW की मैक्स पावर जेनरेट करने की क्षमता रखता है. इसके टॉप मॉडल में आपको 53 किलोमीटर प्रति घंटा की टॉप स्पीड देखने क मिलेगी और वहीं आपको इसके लाइट मॉडल में 43 किलोमीटर प्रतिघंटा की टॉप स्पीड मिलेगी. इस स्कूटर को आप एक बार चार्ज करके 65 किलोमीटर तक चला सकते हैं.

Also Read: Honda Scoopy Scooter अपने कॉम्पिटिटर्स को देगी कड़ी टक्कर, जल्द हो सकती है भारत में लॉन्च
Honda U-Go कीमत

फिलहाल इसे भारत में कब और कितने में लॉन्च किया जाएगा उसके बारे में कुछ कह पाना संभव नहीं है. कंपनी ने इस स्कूटर को 2021 में ही पेटेंट करवया था. इस स्कूटर को चीन में करीब 85,000 रुपये के आसपास लॉन्च किया गया था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

अन्य खबरें