36.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

Honda का नया स्कूटर भारत में लॉन्च, यहां जानें कीमत और सारी खूबियां

Honda Grazia Sports Edition Scooter Price Specs: होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया प्राइवेट लिमिटेड (Honda Motorcycle and Scooter India Pvt Ltd) ने अपने मॉडर्न अरबन 125 सीसी स्कूटर के नये अवतार Honda Grazia Sports Edition को भारत में लॉन्च कर दिया है. Honda Grazia Sports Edition स्कूटर में कंपनी ने कई नये फीचर दिये हैं.

Honda Grazia Sports Edition Scooter Price Specs: होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया प्राइवेट लिमिटेड (Honda Motorcycle and Scooter India Pvt Ltd) ने अपने मॉडर्न अरबन 125 सीसी स्कूटर के नये अवतार Honda Grazia Sports Edition को भारत में लॉन्च कर दिया है. Honda Grazia Sports Edition स्कूटर में कंपनी ने कई नये फीचर दिये हैं.

Honda Grazia Sports Edition स्कूटर का इंजन

ग्रेजिया स्पोर्ट्स एडिशन स्कूटर में फैन कूल्ड, 4-स्ट्रोक, SI इंजन लगा है. इंजन 6000 आरपीएम पर 6.07 Kw की मैक्सिमम पावर और 5000 आरपीएम पर 10.3 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है. इसका इंजन ऑटोमैटिक (V-मैटिक) ट्रांसमिशन से लैस है. स्कूटर के फ्रंट में 190 मिलीमीटर का डिस्क ब्रेक और रियर में 130 मिलीमीटर का ड्रम ब्रेक दिया गया है.

Honda Grazia Sports Edition स्कूटर के फीचर्स

होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया कंपनी ने स्कूटर में कोई बड़ा कॉस्मेटिक बदलाव नहीं किया है. हालांकि इस न्यू स्कूटर में मामूली बदलाव आपको देखने को जरूर मिलेंगे और बाकी सब स्टैंडर्ड ग्रेजिया स्कूटर की तरह ही है. स्कूटर में मल्टी-फंक्शन इग्निशन स्विच, फुल-डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, एलॉय व्हील्स, एक्सटर्नल फ्यूल फिलर कैप और आइडल स्टार्ट-स्टॉप सिस्टम मौजूद हैं.

Also Read: Hero Splendor और Passion Pro बाइक्स हुईं महंगी, जानिए किस मॉडल की कितनी बढ़ी कीमत

Honda Grazia Sports Edition की कीमत

कंपनी ने Grazia के नये स्पोर्ट्स एडिशन को दो रंगों में लॉन्च किया है. इनमें पर्ल नाईट स्टार ब्लैक और स्पोर्ट्स रेड शामिल हैं. भारतीय बाजार में इसकी गुरुग्राम एक्स-शोरूम कीमत 82,564 रुपये है. कंपनी ने एक बयान में कहा कि इस एडिशन में 125 सीसी का भारत स्टेज-छह (BS VI) के मुताबिक इंजन है. ग्राहक इसे होंडा के आधिकारिक डीलरशिप पर जाकर बुक कर सकते हैं.

होंडा ने 20 सालों में स्कूटर बाजार को नये सिरे से तराशा

जापानी टू व्हीलर बनाने वाली कंपनी होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया के प्रबंध निदेशक, अध्यक्ष और मुख्य कार्यकारी अधिकारी आत्सुशी ओगाता (Atsushi Ogata) ने कहा कि होंडा ने पिछले 20 सालों में स्कूटर बाजार को नये सिरे से तराशा है. कंपनी का कहना है कि होंडा ग्रेजिया एक एडवांस 125 सीसी अरबन स्कूटर है, इसे खासतौर पर युवा कस्टमर्स को ध्यान में रखते हुए पेश किया गया है. ग्रेजिया का नया स्पोर्ट्स एडिशन निश्चित रूप से युवाओं को पसंद आएगा.

Also Read: Royal Enfield Classic 350 को टक्कर देने आयी Honda Highness CB350 पर मिल रहा बंपर डिस्काउंट, जानें ऑफर डीटेल्स

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें