28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

अगस्त के महीने में Honda की कार्स हुई महंगी, कीमतें 39,000 रुपये तक बढ़ी

Honda अगस्त के महीने में अपने कार्स के कीमत में बढ़त की है. नयी कीमतें अगस्त के महीने से जारी कर दी जाएंगी. Honda ने अपनी City, City eHEV, Amaze, Jazz और WRV जैसे कार्स की कीमत में बढ़ोतरी कर दी है. इस स्टोरी में हम आपको नयी कीमतों के बारे में डीटेल से बताने वाले हैं.

Honda Price Hike: होंडा ने अपने चुनिंदा कार्स की कीमतों में इजाफा कर दिया है. बढ़ी हुई कीमतें अगस्त के महीने से ही जारी कर दी गयी है. Honda ने अपनी City, City eHEV, Amaze, Jazz और WRV की कीमतें बढ़ा दी है. अगर अगस्त के महीने में आप इनमें से किसी भी कार को खरीदने की सोच रहे हैं तो अब आपको इनके लिए ही ज्यादा पैसे चुकाने पड़ेंगे. आपको बता दें देश के सभी राज्यों में कीमतें अलग अलग हो सकती है.अगर आप इनमें से किसी भी कार को लेने की सोच रहे हैं तो सबसे पहले कंपनी के ऑफिशियल साइट पर जाकर इनकी कीमतें चेक कर लें.

Honda City 5th Generation

होंडा ने अपनी सबसे प्रचलित City के कीमतों में 11,000 रुपयों की बढ़त की गयी है. बढ़ी हुई कीमतें केवल 5th जेनरेशन City पर ही लागू होंगी.

Honda Jazz

होंडा जैज की कीमतों पर नजर डालें तो इसमें भी कंपनी ने 11,000 रुपये की बढ़ोत्तरी की है. Honda की Jazz एक प्रीमियम सेगमेंट हैचबैक कार है.

Honda WRV

होंडा की तरफ से आने वाली WRV एक SUV सेगमेंट की कार है. कंपनी ने इस कार के डीजल वेरिएंट पर 11,000 रुपये की बढ़त की है. बढ़ी हुई कीमतें केवल डीजल वैरिएंट्स पर ही लागू किये गए हैं. कंपनी ने WRV के पेट्रोल इंजन की कीमतों में किसी भी तरह की बढ़त नहीं की है.

Honda Amaze

होंडा की Amaze एक प्रीमियम सेगमेंट सेडान है. कंपनी ने इस कार के डीजल इंजन के बेस E MT वेरिएंट को छोड़ कर बाकी सभी वैरिएंट्स की कीमतों में बढ़त की है. Amaze की कीमतों में कंपनी ने 6,300 से लेकर 11,000 रुपये की बढ़त की है.

Honda City e-HEV

होंडा की City eHEV एक प्रीमियम सेगमेंट सेडान कार है. Honda ने अपनी City eHEV की कीमतों में सबसे ज्यादा 39,100 रुपये की बढ़त की है. कंपनी ने इस कार के ZX वेरिएंट के ही बढ़ोत्तरी की है. इस कार के बाकि किसी भी वैरिएंट्स की कीमतों में इजाफा नहीं किया गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें