Holika Dahan 2023 Date Time Shubh Muhurt Totka Happy Holi : होली (Holi 2023) के रंगों का खुमार हर जगह छा चुका है. होलिका दहन का समय और मुहूर्त (Holika Dahan Date Time & Muhurt) सोमवार और मंगलवार के बीच पड़नेवाली रात को बन रहा है. उसके बाद, यानी 8 मार्च को होली (Holi 2023 Date) की धूम रहेगी. इस बार होली पर कई बेहतरीन योग बन रहे हैं. यह होली कई शुभ संयोग (Holi Shubh Sanyog) लेकर आयी है.
होलिका दहन कब है?
ज्योतिष विद्वानों का मत है कि होलिका दहन फाल्गुन शुक्ल पक्ष पूर्णिमा तिथि में होता है. इस वर्ष फाल्गुन शुक्ल पक्ष पूर्णिमा दिनांक - 6 मार्च 2023, दिन सोमवार को अपराह्न 4:00 बजे से लग रही है, जो 7 मार्च 2023 को सायंकाल 5:44 बजे तक रहेगी. पूर्णिमा और प्रदोष काल के संयोग से होलिका दहन होता है. इस वर्ष 6 मार्च को ही प्रदोषकाल में पूर्णिमा तिथि प्राप्त हो रही है, अगले दिन अर्थात 7 मार्च को प्रदोष काल से पहले ही पूर्णिमा तिथि समाप्त हो जाएगी. ऐसी स्थिति में 'धर्मसिंधु' के निर्णयानुसार 6 मार्च को ही होलिका दहन होना चाहिए.
राग-द्वेष को मिटाने वाला त्योहार है होली
होली को समाज में भेदभाव, राग और द्वेष मिटाने वाले त्योहार के रूप में जाना जाता है. होलिका दहन (Holika Dahan) की भी इसमें विशेष परंपरा होती है. यह पर्व असत्य पर सत्य की और बुराई पर अच्छाई की जीत का प्रतीक है. हालांकि होली खेलने के समय सावधानी और सतर्कता बरतना जरूरी है.
होली पर यह टोटका जरूर आजमाएं
आपके घर पर चाहे नकारात्मकता छाई हो या परिवार के लोगों पर से बलाओं का साया हो, इन सब को दूर करने के लिए होलिका दहन पर कई टोटके आजमाये जाते हैं. इस होली पर 2498 साल बाद ऐसा खास योग बनने जा रहा है. इस योग में अगर आप एक अचूक टोटका आजमा लें, तो इससे आपका जीवन बदल जाएगा. आइए जानें क्या है वह टोटका-
इन समस्याओं का रामबाण समाधान है यह टोटका
आपका काम में मन न लगता हो, कारोबार में मंदी हो, बच्चे पढ़ ना रहे हों, उनके कम नंबर आ रहे हों, आपका खाना खाने में मन ना लगता हो, कहीं बाहर जाने का मन ना करता हो, सिर दर्द होता हो, रात को बार-बार नींद खुलती हो, आंखें दर्द करती हों, आलस आता हो, बदन दर्द होता हो, तो इन सब समस्याओं का रामबाण समाधान है यह टोटका.
होलिका दहन पर आजमाएं यह टोटका
आपको यह टोटका होलिका दहन पर आजमाना है. होली से एक दिन पहले फाल्गुन पूर्णिमा (Falgun Purnima 2023) पर शाम के समय होलिका जलायी जाती है. इसे होलिका दहन कहते हैं. टोटका यह है कि जब होलिका दहन हो रहा हो, उस समय घड़ी की सुई की विपरीत दिशा में अपने सिर पर से सात बार मोबाइल फोन घुमा कर होलिका की आग में फेंक दें और पीछे मुड़ कर न देखें. एक-दो दिन तो परेशानी जरूर होगी, गुस्सा आयेगा, जी मिचलाएगा, लेकिन सारी परेशानियों से निजात मिल जाएगी और सारे काम ठीक होने लगेंगे. इसलिए इसे आजमा कर देखें. बुरा न मानो, होली है!! आप सभी को Happy Holi...!!