30.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Hero Motocorp का देश के जवानों को तोहफा, कंपनी देगी रेट्रो फिटेड स्कूटर्स

Hero Motocorp ने सेंट्रल रिज़र्व पुलिस फाॅर्स (CRPF) के लिए एक खास योजना की शुरुआत की है. इस योजना के तहत एक्स मिलिट्री पर्सनेल और उनके फैमिली मेंबर्स को 90 रेट्रो फिटेड Hero Destiny 125 सौंपने की घोषणा की है. कंपनी की यह CSR योजना 'Hero We Care' के नाम से शुरू किया गया है.

Hero Salutes Heroes Of The Nation Project: हीरो मोटोकॉर्प ने ‘Hero We Care’ योजना के तहत ‘हीरो सैल्यूट्स हीरोज ऑफ द नेशन’ प्रोजेक्ट की शुरुआत की है. इस प्रोजेक्ट का फायदा एक्स मिलिट्री पर्सनेल और उनके फैमिली मेंबर्स उठा सकेंगे. इस प्रोजेक्ट की शुरुआत के पीछे मुख्य कारण सेंट्रल रिज़र्व पुलिस फाॅर्स के जवानों के साहस और बहादुरी को सलाम करना है. इस प्रोजेक्ट में कंपनी ने कुल 90 Hero Destiny 125 स्कूटर्स देश सेवा के दौरान विकलांग हुए दिव्यांग एक्स मिलिट्री पर्सनेल को सौंपने का फैसला किया है. इन स्कूटर्स के पीछे की ओर कंपनी ने पहले से 2 अतिरिक्त व्हील्स लगाया है. इन व्हील्स की मदद से दिव्यांग CRPF जवानों को स्कूटर चलाने में किसी भी तरह की परेशानी नहीं होगी.

Hero Destini 125 स्पेसिफिकेशन्स और डाइमेंशन
Hero Destini 125 BS6 की भारत में बिक्री जारी है. Hero Destini 125 BS6 में 125cc में सिंगल सिलेंडर इंजन मिलता है, जो 7000 Rpm पर 9 Bhp की पावर और 5500 Rpm पर 10.4 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है. सस्पेंशन के लिए Destini 125 के फ्रंट में टेलिस्कोपिक हाइड्रोलिक शॉक एब्जॉर्बर्स सस्पेंशन दिया गया है और रियर में सिंगल क्वाइल स्प्रिंग हाइड्रॉलिक टाइप सस्पेंशन दिया गया है. डाइमेंशन की बात करें, तो हीरो मोटोकॉर्प के इस स्कूटर की लंबाई- 1809 mm, चौड़ाई- 729 mm, ऊंचाई- 1154 mm, व्हीलबेस- 1245 mm, ग्राउंड क्लीयरेंस- 155 mm, वजन- 111.5 किलो और फ्यूल टैंक- 5.6 लीटर का है.

200 चिन्हित CRPF परिवारों को मिलेगा लाभ

Hero Motocorp और CRPF Family Welfare Association के बीच साइन किये किये एक मेमोरेंडम ऑफ अंडरस्टैंडिंग (MOU) के के तहत इस प्रोजेक्ट का फायदा 200 चिन्हित CRPF जवान और उनके परिवार वाले उठा सकेंगे. इसके लिए कंपनी ने एक अनोखे पैकेज की शुरुआत भी की है. इस पैकेज के तहत कोरोना महामारी के दौरान गंभीर रूप से प्रभावित परिवारों की महिलाओं की मदद करने का लक्ष्य रखा गया है. Corona महामारी के दौरान परिवार की प्रभावित महिलाओं की मदद करने के लिए कंपनी सहायक स्थितियों का निर्माण करेगी और उनके बच्चों की शिक्षा के साथ-साथ खाद्य सुरक्षा और पोषण जैसी आवश्यक सेवाएं भी मुहैया कराने वाली है. कंपनी उन बच्चों की भी मदद करने वाली है जिन्होंने कोरोना महामारी के दौरान अपने माता-पिता या फिर अभिभावकों को खोया है. कंपनी कोरोना महामारी के दौरान विधवा हुई महिलाओं की भी मदद करने वाली है.

MoU हस्ताक्षर के दौरान ये अधिकारी थे मौजूद

Hero Motocorp Limited और CRPF फैमिली वेलफेयर एसोसिएशन के बीच MoU हस्ताक्षर के दौरान CRPF के इंस्पेक्टर जनरल, अंशुमान यादव, IPS पंकज कुमार, डिप्टी इंस्पेक्टर जनरल (कल्याण) और CWA सेक्रेटरी शंभू कुमार, कमांडेंट (कल्याण), युवराज कुमार, डिप्टी कमांडेंट (कल्याण) और जॉइंट सेक्रेटरी CWA और भारतेंदु काबी, प्रमुख सीएसआर और कॉर्पोरेट संचार, हीरो मोटोकॉर्प की उपस्थिति में हुए.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

अन्य खबरें