27.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Kormo Jobs ऐप लॉन्च, मनचाही नौकरी पाने में Google करेगा आपकी मदद, करना होगा बस इतना सा काम

kormo job app, kormo App, job search, job searching app, kormo Jobs, naukari, Online Job search, Google: Google ने भारत में अपने जॉब सर्चिंग ऐप Kormo Jobs की रीब्रांडिंग करते हुए लॉन्च किया है. इसके जरिये लोग Online Job सर्च कर सकेंगे. इसकी सीधी टक्कर LinkedIn, Shine.com, Monster और Naukri.com से देखने को मिलेगी. Kormo Jobs ऐप विभिन्न नौकरियों को लिस्ट करता है, इसके अलावा हर कोई इस प्लेटफॉर्म पर व्यक्तिगत रूप से अपना डिजिटल CV भी बना सकता है. गूगल की यह लेटेस्ट पहल लाखों लोगों को नौकरियां दिलाने में मदद करेगी.

Kormo Jobs, Google, Job Search App: Coronavirus महामारी की वजह से लाखों लोगों को नौकरियों से हाथ धोना पड़ा है. इस संकट की घड़ी में ऑनलाइन जॉब सर्च में बढ़ोतरी देखी गई है. ऐसे समय में युवाओं की मदद के लिए Google आगे आया है. Google ने अपना जॉब सर्चिंग Kormo App पूरे देश में उपलब्ध कराया है. इसके जरिये लोग ऑनलाइन जॉब सर्च कर सकेंगे.

Google के Kormo App की सीधी टक्कर भारत में LinkedIn, Shine.com, Monster और Naukri.com से होगी. Kormo Jobs ऐप विभिन्न नौकरियों को लिस्ट करता है, इसके अलावा हर कोई इस प्लेटफॉर्म पर व्यक्तिगत रूप से अपना डिजिटल CV भी बना सकता है. गूगल की यह लेटेस्ट पहल लाखों लोगों को नौकरियां दिलाने में मदद करेगी.

बता दें कि गूगल का जॉब सर्चिंग ऐप कोरमो जॉब्स बीते साल ही भारत में लॉन्च किया गया था. वहीं वर्तमान परिस्थिति को देखते हुए ऐप की रीब्रांडिंग करते हुए गूगल ने पूरे देश में इसकी उपलब्धता सुनिश्चित की है. इसके जरिये यूजर्स को डिजिटल सीवी बनाने की सुविधा भी मिलती है. बता दें कि गूगल ने बांग्‍लादेश और इंडोनेशिया के बाद इसे भारत में लॉन्च किया है.

Also Read: Add me to Search: Google पर मुफ्त में ऐसे बनाएं वर्चुअल विजिटिंग कार्ड, जानें क्या होगा फायदा

गूगल का कोरमो जॉब्‍स ऐप गूगल प्‍लेस्‍टोर से डाउनलोड किया जा सकता है. इस ऐप पर कोई भी अपने हुनर के मुताबिक इस पर रजिस्टर कर सकता है. यहां यूजर को उनकी स्किल के मुताबिक नौकरियों के विकल्प दिये जाएंगे. गूगल के अनुसार, ऐप पर नौकरी के साथ ही बिजनेस से जुड़े हुए लोग भी मिलेंगे. वहीं, वर्तमान में कोरमो जॉब्स ऐप पर 20 लाख से ज्यादा वेरिफाइड जॉब्स उपलब्‍ध हैं.

मालूम हो कि इससे पहले गूगल ने अपने सर्च इंजन में जॉब ढूंढने वालों के लिए कई जॉब पोर्टल्स के साथ साझेदारी की थी, जिनमें Headhonchos, LinkedIn, IBM Talent Management Solutions, Freshersworld, Quezx और Shine जैसे जॉब पोर्टल्स शामिल थे.

वर्तमान में LinkedIn भारत में जॉब्स सर्च करने का आसान प्लेटफॉर्म के रूप में देखा जाता रहा है. इस पर कई युवा भरोसा करते हैं. गूगल का कोरमो जॉब्‍स ऐप आने के कारण इसकी सीधी टक्कर LinkedIn से देखने को मिलेगी. इसके अलावा Shine.com, Monster और Naukri.com जैसे कुछ प्रोफेशनल जॉब नेटवर्किंग प्लेटफॉर्म भी हैं, जिन्हें कोरमो जॉब्‍स से टक्कर मिलेगी.

कोरमो जॉब्स के रीजनल मैनेजर ऑफ ऑपरेशंस Bickey Russell का कहना है, कोरोना संकट की वजह से जॉब सर्च का व्यवहार बदला है और कंपनी ने इसके मद्देनजर बदलाव किये हैं. हमने रिमोट इंटरव्यूइंग फीचर को इस ऐप में जोड़ा है. हम नयी सुविधाओं और नौकरियों के साथ इसमें निवेश करना जारी रखेंगे ताकि इसके यूजर्स अपनी सुविधा का लाभ उठा सकें.

Also Read: WhatsApp में आया नया फीचर Search the Web, वायरल और फेक मैसेज की सच्चाई जान सकेंगे आप

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

अन्य खबरें