32.1 C
Ranchi
Friday, March 29, 2024

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Paytm KYC के नाम पर खाली हो सकता है आपका बैंक अकाउंट

PayTM fraud, PayTM, mobile wallet, Beware, Fraudulent Sms, Fraudulent Calls, Paytm KYC, Account Block, bank fraud, tech news in hindi, tech news: पेटीएम KYC के नाम पर ठगी के मामले लगातार सामने आ रहे हैं. ऐसे में पॉपुलर रिचार्ज और पेमेंट ऐप Paytm ने अपने यूजर्स के लिए चेतावनी जारी की है. कंपनी ने केवाईसी और अकाउंट ब्लॉक के नाम पर धोखाधड़ी करने वालों से सावधान रहने को कहा है. अगर आप भी पेटीएम यूजर हैं, तो इन बातों को ध्यान में रखना बेहद जरूरी है. वरना कुछ सेकेंड में आपका बैंक अकाउंट खाली हो सकता है.

Alert on Paytm KYC Fraud SMS & Calls: Paytm KYC के नाम पर ठगी के मामले लगातार सामने आ रहे हैं. ऐसे में पॉपुलर रिचार्ज और पेमेंट ऐप Paytm ने अपने यूजर्स के लिए चेतावनी जारी की है. कंपनी ने केवाईसी और अकाउंट ब्लॉक के नाम पर धोखाधड़ी करने वालों से सावधान रहने को कहा है. अगर आप भी पेटीएम यूजर हैं, तो इन बातों को ध्यान में रखना बेहद जरूरी है. वरना कुछ सेकेंड में आपका बैंक अकाउंट खाली हो सकता है.

ऐसे एसएमएस से अलर्ट रहें

  • Your Paytm KYC has expired (आपकी पेटीएम KYC खत्म हो गई है)

  • Your Paytm KYC needs to be renewed (आपकी पेटीएम KYC रिन्यू कराने की जरूरत है)

  • Your account will be blocked in 24 hours (आपका अकाउंट 24 घंटों के लिए ब्लॉक कर दिया गया है)

Undefined
Paytm kyc के नाम पर खाली हो सकता है आपका बैंक अकाउंट 2
Also Read: Facebook Dark Web Deal: कौड़ियों में बिका करोड़ों फेसबुक यूजर्स का डाटा, आप बरतें यह सावधानी

ऐसे होता है फ्रॉड

फ्रॉड करनेवाले लोग आपको एसएमएस या फोन करके KYC या कुछ अन्य कारण बताकर निजी जानकारी मांगते हैं. कई मामलों में यूजर्स से Anydesk, TeamViewer या QuickSupport जैसा कोई ऐप डाउनलोड करा लिया जाता है. ऐप इंस्टॉल होने के बाद एक 9 डिजिट का कोड जेनरेट होता है. फॉडस्टर्स यूजर्स से यह कोड मांगते हैं. कोड मिलते ही हैकर्स को आपके फोन का ऐक्सेस मिल जाता है. अब वे आपके फोन की स्क्रीन को आसानी से ट्रैक कर लेते हैं. जालसाज इसके जरिये यूजर का पेटीएम और मोबाइल बैंकिंग ऐप ऐक्सेस पा लेते हैं और अकाउंट खाली कर देते हैं.

एक और तरीका पेटीएम जैसी दिखने वाली फेक वेबसाइट बनाकर आपका पासवर्ड और ओटीपी जानने का है. ऐसा देखा गया है कि फ्रॉड्स www.paytmuser.com, www.kycpaytm.in या jn29832.ngrok.io/index.php जैसी वेबसाइट बना लेते हैं. ये एकबारगी देखने में ऑफिशियल वेबसाइट लगते हैं, लेकिन होते असल में फर्जी हैं. यूजर्स जैसे ही वेबसाइट पर अपनी जानकारी सब्मिट करते हैं, ये हैकर्स को मिल जाती हैं.

Also Read: Truecaller Data Leak: 4.75 करोड़ भारतीयों के ट्रूकॉलर रिकॉर्ड बिक्री के लिए पेश

बचने के उपाय भी जान लीजिए

  • पेटीएम केवाईसी हमेशा कंपनी के आधिकारिक स्टोर या उनके भेजे गए प्रतिनिधि के जरिये ही कराएं.

  • पेटीएम कभी भी ऑनलाइन KYC का एसएमएस नहीं भेजती. कंपनी के मैसेज में सिर्फ अपॉइंटमेंट तय करने या नजदीकी KYC पॉइंट लोकेट करने का लिंक होता है.

  • पेटीएम आपको कभी भी कॉल करके कोई भी ऐप इंस्टॉल करने के लिए नहीं कहेगी.

  • पेटीएम कभी भी Paytm KYC के लिए कोई एसएमएस/ईमेल नहीं भेजता.

  • कंपनी कैशबैक के लिए कोई लिंक नहीं भेजती. आपका कैशबैक सीधे आपके पेटीएम वॉलेट या बैंक खाते में जमा हो जाता है.

  • पेटीएम का कोई स्टाफ आपसे आपका कोई पिन, ओटीपी, पासवर्ड, पासवर्ड रीसेट लिंक, डेबिट/क्रेडिट कार्ड CVV या पिन या बैंक डीटेल्स कभी नहीं मांगता है.

  • जब पेटीएम एजेंट केवाईसी के लिए आये तो उनका आईडी कार्ड जरूर चेक करें.

Posted By – Rajeev Kumar

You May Like

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

अन्य खबरें