28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

Ford Endeavor SUV का स्पोर्ट एडिशन लॉन्च, कीमत 35.10 लाख रुपये

Ford India, SUV Endeavour, Special Sport Edition: फोर्ड इंडिया (Ford India) ने अपनी एंडेवर एसयूवी (SUV Endeavour) का एक विशेष स्पोर्ट संस्करण (Special Sport Edition) पेश किया, जिसकी कीमत 35.10 लाख रुपये है. नये संस्करण के डिजाइन को कई तरह से बेहतर बनाया गया है और अतिरिक्त सुरक्षा उपाय जोड़े गए हैं.

Ford India, SUV Endeavour, Special Sport Edition: फोर्ड इंडिया (Ford India) ने अपनी एंडेवर एसयूवी (SUV Endeavour) का एक विशेष स्पोर्ट संस्करण (Special Sport Edition) पेश किया, जिसकी कीमत 35.10 लाख रुपये है. नये संस्करण के डिजाइन को कई तरह से बेहतर बनाया गया है और अतिरिक्त सुरक्षा उपाय जोड़े गए हैं.

कंपनी ने एक बयान में कहा कि बाहरी साज-सज्जा में करीब एक दर्जन फीचर जोड़े गए हैं. कंपनी ने बताया की फोर्ड एंडेवर स्पोर्ट अधिकतम सात एयरबैग, शोर को कम करने और कनेक्टिविटी जैसे नये सुरक्षा उपाय किये गए हैं. नवीनतम पेशकश में दो लीटर बीएस-6 मानक वाला इंजन है.

फोर्ड एंडेवर स्‍पोर्ट में एक दर्जन से अधिक नये एक्‍सटीरियर चेंज किये गए हैं और फोर्ड एंडेवर व्‍हीकल लाइनअप में ये नया टॉप-ट्रिम वेरिएंट होगा. ये नया वेरिएंट ऑल-व्‍हील-ड्राइव या 4×4 ड्राइवलाइन के साथ आएगा.

Also Read: 2020 Audi RS Q8 SUV: आ गई ऑडी की सबसे दमदार कार, 4 सेकंड में पकड़ लेगी 100 की रफ्तार

फोर्ड एंडेवर स्‍पोर्ट अतिरिक्‍त सेफ्टी फीचर्स जैसे 7 एयरबैग्‍स, एक्टिव नॉइज कैंसिलेशन, पैरेलल पार्क असिस्‍ट और फोर्डपास के साथ कनेक्‍टिविटी दिए गए हैं. एंडेवर स्‍पोर्ट में बिना किसी अतिरिक्‍त लागत के फोर्ड की मोबिलिटी और कनेक्टिविटी सॉल्‍युशन फोर्डपास को उपलब्‍ध कराया गया है.

कंपनी ने कहा कि नयी एंडेवर स्‍पोर्ट के मालिक फोर्डपास ऐप के जरिये रिमोट के जरिये कई व्‍हीकल ऑपरेशन जैसे स्‍टार्टिंग, स्‍टॉपिंग, लॉकिंग या अनलॉकिंग कर सकेंगे. फोर्ड इंडिया की यह नयी पेशकश 2 लीटर BS-6 अनुपालन इंजन के साथ आती है.

Ford Endeavour में 2.0 लीटर टर्बो डीजल इंजन दिया गया है. ये 168hp पावर और 420Nm का टॉर्क जेनरेट करता है. साथ में 10 स्पीड ऑटोमेटिक गियरबॉक्स है. माइलेज 12.4kmpl है. नयी Endeavour कई ड्राइव मोड के साथ आती है. फोर्ड पास ऐप कनेक्ट की मदद से कार को रिमोटली स्टार्ट किया जा सकता है या फिर फ्यूल लेवल चेक किया जा सकता है.

कंपनी ने अपने बयान में कहा है कि फोर्ड एंडेवर के सभी वेरिएंट्स फैक्‍ट्री-फ‍िटेड, क्‍लाउड कनेक्‍टेड डिवाइस के साथ आते हैं, जो फोर्डपास टीएम स्‍मार्टफोन एप्‍लीकेशन के जरिये वाहन मालिक से रियल-टाइम कम्‍युनिकेट कर सकते हैं.

Also Read: Mercedes Benz ने पेश की 1.2 करोड़ रुपये की कार, जानें क्या बात है खास…

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें