39.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

सस्ते स्मार्टफोन्स में मिलेगा फास्ट गेमिंग और इंटरनेट एक्सपीरिएंस, यह कंपनी लाई खास प्रोसेसर

Fast Gaming and Internet Speed Smartphone, Qualcomm Snapdragon 678: क्वालकॉम ने मिड रेंज स्मार्टफोन्स के लिए नया स्नैपड्रैगन 678 प्रोसेसर हाल ही में पेश किया है. इस नये प्रोसेसर को कंपनी मौजूदा 675 प्रोसेसर के अपग्रेडेड वर्जन के तौर पर लेकर आई है.

Fast Gaming and Internet Speed Smartphone, Qualcomm Snapdragon 678: क्वालकॉम ने मिड रेंज स्मार्टफोन्स के लिए नया स्नैपड्रैगन 678 प्रोसेसर हाल ही में पेश किया है. इस नये प्रोसेसर को कंपनी मौजूदा 675 प्रोसेसर के अपग्रेडेड वर्जन के तौर पर लेकर आई है.

नये स्नैपड्रैगन 678 प्रोसेसर से लैस स्मार्टफोन्स में यूजर को शानदार परफॉर्मेंस, बेहतर फोटो वीडियो क्वॉलिटी और बैटरी लाइफ मिलेगी, ऐसा कंपनी ने दावा किया है.

यह प्रोसेसर उन यूजर्स के लिए भी काफी खास है जिन्हें गेमिंग का शौक है. यह प्रोसेसर फास्ट ग्राफिक्स रेंडरिंग, हाई फ्रेम रेट पर शार्प विजुअल और कम फ्रेम ड्रॉप्स के साथ आता है.

स्नैपड्रैगन 678 प्रोसेसर की खासियत के बारे में बात करें, तो यह स्नैपड्रैगन 675 की तुलना में काफी एडवांस है, क्योंकि यह 2.2Ghz तक की क्लॉक स्पीड को सपोर्ट करता है. ग्राफिक्स के लिए इस प्रोसेसर में पिछले चिपसेट की तरह अड्रेनो 612 जीपीयू दिया गया है.

Also Read: 4G नेटवर्क पर भी स्लो है Internet Speed? तुरंत बदल डालें यह Setting

कंपनी ने इस नये प्रोसेसर को खास तौर पर मिड-रेंज सेगमेंट के स्मार्टफोन्स को ध्यान में रख कर तैयार किया है. यूजर्स को इसमें शानदार कैमरा एक्सपीरिएंस मिलेगा. स्पेक्ट्रा 250L ISP टेक्नोलॉजी भी इसमें दी गई है, जो कैमरा क्वॉलिटी को काफी बेहतर बना देती है.

यह प्रोसेसर 48 मेगापिक्सल तक के रियर कैमरा सेटअप को सपोर्ट करता है, वहीं सेल्फी के लिए इसके साथ 16 मेगापिक्सल तक के ड्यूल फ्रंट सेंसर का इस्तेमाल किया जा सकता है.

इस प्रोसेसर से लैस फोन में यूजर 4K वीडियो, स्लो-मोशन, 5x ऑप्टिकल जूम और पोर्ट्रेट मोड का और बेहतर ढंग से इस्तेमाल कर पाएंगे.

क्वालकॉम का यह लेटेस्ट प्रोसेसर स्नैपड्रैगन X12 LTE मॉडम के साथ आता है. इस नये प्रोसेसर के साथ 600Mbps तक की डाउनलोड और 150Mbps तक की अपलोड स्पीड मिलती है. यह प्रोसेसर यूजर्स को खराब और बिजी नेटवर्क वाले इलाके में भी फास्ट कनेक्शन दिलाएगा.

Also Read: Best Budget Smartphones 2020: पूरा पैसा वसूल फीचर्स वाले ये स्मार्टफोन्स इस साल हुए लॉन्च
Also Read: 48MP क्वॉड कैमरा और 6GB रैम के साथ आया Nokia का नया स्मार्टफोन, यहां जानें कीमत और सारी खूबियां
Also Read: 6जीबी रैम, 5000mAh बैटरी और इन खूबियों के साथ आया Vivo का सस्ता स्मार्टफोन
Also Read: Redmi 9 Power भारत में लॉन्च, दमदार प्रोसेसर और जानदार बैटरी के साथ ये खूबियां हैं शानदार
Also Read: 6GB RAM वाले इन धांसू स्मार्टफोन्स की कीमत है 15 हजार से कम, Samsung से लेकर Realme तक के फोन्स इस बजट में शामिल, देखें पूरी लिस्ट

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें