23.1 C
Ranchi
Friday, March 29, 2024

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Elon Musk ने ट्विटर पर शेयर किये बेहतर नींद के लिए सीक्रेट टिप्स, कही ये बात

Tesla और SpaceX कंपनियों के मालिक एलन मस्क ने ट्विटर डील कैंसिल करने के बाद माइक्रो ब्लॉगिंग प्लैटफॉर्म पर अच्छी नींद का सीक्रेट शेयर किया है. Elon Musk ने ट्वीट किया है.

Elon Musk On Better Sleep Quality: Tesla और SpaceX कंपनियों के मालिक एलन मस्क ने ट्विटर डील कैंसिल करने के बाद माइक्रो ब्लॉगिंग प्लैटफॉर्म पर अच्छी नींद का सीक्रेट शेयर किया है. Elon Musk ने ट्वीट किया है – “नींद की बेहतर गुणवत्ता के लिए, अपने बिस्तर का सिर लगभग 3″ या 5 सेमी ऊपर उठाएं और सोने से 3 घंटे पहले न खाएं”


Elon Musk के डील से पीछे हटने का Twitter पर पड़ा बुरा असर

अरबपति Elon Musk के Twitter डील से पीछे हटने के बाद ट्विटर के शेयर में 7 प्रतिशत से अधिक गिरावट देखी गयी. इस डील के टूटने के पीछे एलन मस्क ने ट्विटर को दोषी ठहराते हुए बताया कि Twitter ने प्लैटफॉर्म पर मौजूद स्पैम अकाउंट्स की सही जानकारी उन्हें नहीं दी. इसी वजह से उनके और Twitter के बीच 44 अरब डॉलर का यह डील कैंसिल करना पड़ा. Twitter ने फिलहाल इस मामले को कोर्ट के सामने पेश करने की बात कही है. Elon Musk ने Twitter को जिस रेट में खरीदने की बात कही थी उसके मुकाबले फिलहाल Twitter के शेयर में काफी गिरावट आयी है. Elon Musk ने Twitter को प्रति शेयर 54.20 डॉलर के हिसाब से तय किया था. लेकिन फिलहाल Twitter के प्रति शेयर की कीमत घट कर 35 डॉलर पर आ गयी है.

Twitter ने कही यह बात

Twitter पर फर्जी अकाउंट्स के बारे में पूछे जाने पर ट्विटर ने उन्हें जवाब देते हुए बताया कि प्लैटफॉर्म पर 5 प्रतिशत से भी कम फर्जी अकॉउंट मौजूद है. साथ ही Twitter ने यह भी बताया कि जवाब मिलने के बावजूद Elon Musk उनका मजाक उड़ाते रहे थे. आपको बात दें डील के टूटने एक बाद Elon Musk ने 1 अरब डॉलर का भुगतान करने की बात मान ली है. लेकिन, Twitter इस मामले को कानूनी रूप से निपटाने की तैयारी में है.

You May Like

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

अन्य खबरें