34.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

फेसबुक ने बदला तेवर, कहा- डोनाल्ड ट्रंप ने फेक न्यूज या हेट स्पीच पोस्ट किया तो डिलीट कर देंगे

facebook fact check, donald trump, donald trump facebook, us election, mark zuckerberg, donald trump mark zuckerberg, social media: फेसबुक की मुख्य परिचालन अधिकारी शेरिल सैंडबर्ग (Facebook Chief Operating Officer Sheryl Sandberg) ने कहा है कि यदि अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (US President Donald Trump) की पोस्ट घृणा भाषण (Hate Speech) और झूठी जानकारी (Fake News) संबंधी, कंपनी की नीतियों का उल्लंघन करती हैं तो उन्हें हटा दिया जाएगा.

Donald Trump, Facebook, US Election, Social Media: फेसबुक की मुख्य परिचालन अधिकारी शेरिल सैंडबर्ग (Facebook Chief Operating Officer Sheryl Sandberg) ने कहा है कि यदि अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (US President Donald Trump) की पोस्ट घृणा भाषण (Hate Speech) और झूठी जानकारी (Fake News) संबंधी, कंपनी की नीतियों का उल्लंघन करती हैं तो उन्हें हटा दिया जाएगा.

फेसबुक ने तीन नवंबर को अमेरिका में होने वाले राष्ट्रपति चुनाव से पहले अपने मंच से दुष्प्रचार रोकने के लिए अनेक कदम उठाये हैं. इन उपायों में विवादास्पद विषय वस्तु को रोकना शामिल है.

सैंडबर्ग ने एमएसएनबीसी समाचार चैनल को दिये साक्षात्कार में कहा कि कंपनी नफरत भरी बातों और झूठी जानकारियों को हटाएगी, भले ही ट्रंप ने वो पोस्ट डाली हों. उन्होंने कहा, यदि राष्ट्रपति हमारे घृणा भाषण संबंधी मानकों का उल्लंघन करते हैं या मतदाताओं को लेकर अथवा कोरोना वायरस पर गलत जानकारी देते हैं तो उन पोस्ट को हटाया जाएगा.

Also Read: Facebook, YouTube ने कोर्ट से कहा- सरकार आदेश करे तो Hate Speech करनेवाले पर लगा सकते हैं लगाम

फेसबुक ने पिछले सप्ताह अमेरिकी राष्ट्रपति की एक पोस्ट हटा ली थी, जिसमें उन्होंने दावा किया था कि बच्चे कोविड-19 से लगभग सुरक्षित हैं. इस पोस्ट को ‘गलत सूचना फैलाने’ के तहत चिह्नित कर दिया गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें