39.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

Cheapest Car: बाइक के दाम में आयी यह कार, मिलेगी 34 की माइलेज, जानिए कीमत

Cheapest Car: हम आपके लिए लेकर आये हैं एक ऐसी कार के बारे में जानकारी, जिसकी कीमत बाइक जितनी है लेकिन यह एक जानदार कार है. यह देश की सबसे सस्ती कार है.

Cheapest Car in India : अगर आप बाइक की कीमत में एक नयी कार लेने की सोच रहे हैं, तो हम आपके लिए लेकर आये हैं एक ऐसी कार के बारे में जानकारी, जिसकी कीमत बाइक जितनी है लेकिन यह एक जानदार कार है. दरअसल, Bajaj Qute एक क्वाड्रिसाइकिल है, जो दिखने में कार जैसी है और इस लिहाज से यह देश की सबसे सस्ती कार है.

34 किमी का माइलेज

Bajaj Auto ने कार जैसी दिखने वाली Qute को डेवलप किया है. इसमें एक ऑटो रिक्शा के बराबर 216cc का इंजन है. यह 13.1 PS की मैक्स पॉवर और 18.9 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है. इसमें 5-स्पीड गियर बॉक्स है. वहीं इसकी टॉप स्पीड 70 किमी है. कंपनी का दावा है कि सीएनजी से चलने पर ये एक किलोग्राम में 50 किलोमीटर, पेट्रोल पर एक लीटर में 34 किलोमीटर और एलपीजी पर एक लीटर में 21 किलोमीटर का माइलेज देती है.

Undefined
Cheapest car: बाइक के दाम में आयी यह कार, मिलेगी 34 की माइलेज, जानिए कीमत 3
साइज में छोटी, स्टोरेज स्पेस काफी

Bajaj Qute को पहले RE60 के नाम से जाना जाता था. Qute की लंबाई 2.7 मीटर है. इसमें सामान रखने के लिए 20 लीटर का फ्रंट स्टोरेज दिया गया है. हालांकि इसकी छत पर रैक लगाकर स्टोरेज क्षमता बढ़ायी जा सकती है. इसमें ड्राइवर सहित 4 लोग बैठ सकते हैं. इसकी कीमत महाराष्ट्र में 2.48 लाख रुपये से शुरू होती है. इस तरह यह देश की सबसे सस्ती कार है.

Undefined
Cheapest car: बाइक के दाम में आयी यह कार, मिलेगी 34 की माइलेज, जानिए कीमत 4
क्वाड्रिसाइकिल है Bajaj Qute

बजाज क्यूट एक क्वाड्रिसाइकिल है. यह हल्के वाहनों की एक नयी कैटेगरी है. चार पहियों वाली गाड़ी को आम तौर पर क्वाड्रिसाइकिल कहते हैं. लेकिन यह कार से काफी अलग होती है, इसलिए इसे एक अलग कैटेगरी के तौर पर पहचाना जाता है. Qute को लास्ट माइल कनेक्टिविटी को ध्यान में रखकर डिजाइन किया गया है. यह ऑटोरिक्शा और टैक्सी का मिलाजुला रूप है. सामान्य ऑटो रिक्शा के मुकाबले अधिक सुरक्षित भी है. आमतौर पर इसे पब्लिक ट्रांसपोर्ट व्हीकल के रूप में इस्तेमाल किया जाता है. वहीं, एबीएस और एयरबैग फीचर्स के साथ ही, कुछ और शर्तों के साथ इसे पर्सनल व्हीकल के तौर पर यूज करने की सरकार से परमिशन मिल गई है.

Also Read: Best Selling Car: भारत में Maruti Swift, तो चीन पाकिस्तान में इन कारों का जलवा

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें