20.1 C
Ranchi
Friday, March 29, 2024

BREAKING NEWS

Trending Tags:

6 लाख रुपये से सस्ती, ये हैं दो सबसे नयी कारें

Latest Car Under 6 Lakh: इस दिवाली अगर आप 6 लाख रुपये से कम बजट में कोई नयी कार खरीदना चाहते हैं, तो हम आपको बताते हैं दो ऐसी कार के बारे में, जो पिछले भारतीय बाजार में एकदम नयी आयी हैं.

Latest Car Under 6 Lakh: इस दिवाली अगर आप 6 लाख रुपये से कम बजट में कोई नयी कार खरीदना चाहते हैं, तो हम आपको बताते हैं दो ऐसी कार के बारे में, जो पिछले भारतीय बाजार में एकदम नयी आयी हैं.

जिन नयी कारों के बारे में हम बात कर रहे हैं, उनमें Tata Punch माइक्रो एसयूवी और 2021 Renault Kwid शामिल हैं. टाटा पंच की शुरुआती कीमत 5.49 लाख रुपये है, तो नयी रेनॉ क्विड की शुरुआती कीमत 4.06 लाख रुपये से कम है.

दिवाली में अगर आप भी कोई कार खरीदने का मन बना रहे हैं, तो हम आपको इन दोनों कारों की कीमत और खूबियों के बारे में बता रहे हैं. इससे आपको यह जानने में मदद मिलेगी कि कौन सी नयी कार आपके बजट में सबसे बेहतर रहेगी.

Also Read: Diwali पर कौन-सी कॉम्पैक्ट SUV खरीदें? Tata Punch काे इनसे मिलेगी चुनौती
Undefined
6 लाख रुपये से सस्ती, ये हैं दो सबसे नयी कारें 3
2021 Renault Kwid

नयी रेनॉ क्विड दो इंजन के साथ आती है. इनमें 799 सीसी, 3 सिलिंडर, 12 वाल्व और 999 सीसी, 3 सिलिंडर, 12 वाल्व इंजन शामिल हैं. इसका 0.8 लीटर इंजन 5600 आरपीएम पर 54 PS का पावर और 4250 आरपीएम पर 72 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है.

इसका 1.0 लीटर इंजन 5500 आरपीएम पर 68 PS का पावर और 4250 आरपीएम पर 91 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है. इसमें 5 स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन के साथ 5 स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन का विकल्प मिलता है.

नयी क्विड की लंबाई 3731 मिलीमीटर, चौड़ाई 1579 मिलीमीटर और ऊंचाई 1,474 मिलीमीटर है. इसका व्हीलबेस 2422 मिलीमीटर है. जबकि, इसका ग्राउंड क्लीयरेंस 184 मिलीमीटर है. इसके फ्रंट में डिस्क ब्रेक और रियर में ड्रम ब्रेक दिया गया है.

Also Read: Renault India ने अपनी 10वीं वर्षगांठ पर लॉन्च किया KWID MY21, …जानें मॉडल और कीमत
Undefined
6 लाख रुपये से सस्ती, ये हैं दो सबसे नयी कारें 4
Tata Punch

टाटा पंच में 1.2 लीटर का Revotron इंजन दिया गया है, जो 6000 आरपीएम पर 86 PS का मैक्सिमम पावर और 3300 आरपीएम पर 113 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है. इसमें 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स स्टैंडर्ड के साथ 5-स्पीड AMT का ऑप्शन मिलता है.

इस नयी कार में Eco और City जैसे दो ड्राइव मोड्स दिये गए हैं. यह कार चार वेरिएंट्स में आती है. इनमें Pure, Adventure, Accomplished और Creative शामिल हैं. इसमें 37 लीटर की क्षमता वाला फ्यूल टैंक दिया गया है.

Tata Punch की लंबाई 3827 मिलीमीटर, चौड़ाई 1742 मिलीमीटर और ऊंचाई 1615 मिलीमीटर है. इसमें 2445 मिलीमीटर का व्हीलबेस दिया गया है. भारतीय बाजार में यह कार 7 कलर ऑप्शन्स के साथ आती है. इसके फ्रंट में डिस्क ब्रेक और रियर में ड्रम ब्रेक दिया गया है.

Also Read: Tata Motors ने 5.49 लाख रुपये में लॉन्च की Punch micro SUV, यहां जानें सारी डीटेल्स
You May Like

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

अन्य खबरें