Xiaomi और Samsung से आगे निकले इस कंपनी के 5G स्मार्टफोन, जानें पूरी डीटेल

Prabhat khabar Digital

Samsung, Xiaomi, Oppo और Vivo जैसे ब्रांड्स के स्मार्टफोन भारत में प्रतिष्ठित माने जाते हैं. लेकिन भारत में पिछले दिनों iQOO ब्रांड ने ग्राहकों को काफी प्रभावित किया है.

| iqoo

इस कंपनी के स्मार्टफोन पसंद करने वालों की संख्या तेजी से बढ़ रही है. दरअसल कंपनी की इस साल लॉन्च की गई iQOO 7 सीरीज के 5G स्मार्टफोन की मांग में काफी इजाफा हुआ है.

| iqoo

काउंटरप्वाइंट की रिपोर्ट की मानें तो अगस्त 2021 में 30 से 40 हजार रुपये के बजट में इस सीरीज के स्मार्टफोन्स की सबसे ज्यादा सेल हुई है.

| iqoo

कंपनी ने इस सीरीज के तहत दो स्मार्टफोन iQOO 7 और iQOO 7 Legend को लॉन्च किया गया था. इनकी कीमत 31,990 रुपये से शुरू होती है.

| iqoo

iQOO 7 5G स्मार्टफोन के 8GB रैम / 128GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 31,990 रुपये है. iQOO 7 Legend के 8GB रैम / 128GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 39,990 रुपये है.

| iqoo

iQOO 7 5G स्मार्टफोन में 6.62 इंच का फुल HD+ AMOLED डिस्प्ले, 120Hz रिफ्रेश रेट, एंड्रॉयड 11 सपोर्ट, स्नैपड्रैगन 870 प्रॉसेसर, 8GB रैम / 256GB स्टोरेज दी गई है.

| iqoo

iQOO 7 5G में 48 + 13 + 2 MP का ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप, 16 MP का फ्रंट कैमरा दिया गया है. स्मार्टफोन में 66W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट वाली 4400mAh की बैटरी दी गई है.

| iqoo