25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

सस्ते iPhone का प्रोडक्शन भारत में शुरू, और सस्ता हो जाएगा यह वेरिएंट

iphone se 2020 price in india, iphone se 2020, apple india, apple, made in india, made in india iphone, iphone se made in india, iphone se made in india price, iPhone SE: Apple ने अपने नये आईफोन iPhone SE (2020) का प्रोडक्शन भारत में शुरू कर दिया है. कंपनी इसे कर्नाटक में अपने विस्ट्रॉन प्लांट में बनाएगी. भारत में iPhone SE को तैयार करने से Apple को 20 प्रतिशत आयात शुल्क नहीं देना पड़ेगा. बता दें कि अंतरराष्ट्रीय बाजार से स्मार्टफोन के आयात के कारण मोबाइल फोन बनाने वाली कंपनियों को भारत में आयात शुल्क देना पड़ता है.

iPhone SE, Made in India, Price: Apple ने अपने नये आईफोन iPhone SE (2020) का प्रोडक्शन भारत में शुरू कर दिया है. कंपनी इसे कर्नाटक में अपने विस्ट्रॉन प्लांट में बनाएगी.

भारत में iPhone SE को तैयार करने से Apple को 20 प्रतिशत आयात शुल्क नहीं देना पड़ेगा. बता दें कि अंतरराष्ट्रीय बाजार से स्मार्टफोन के आयात के कारण मोबाइल फोन बनाने वाली कंपनियों को भारत में आयात शुल्क देना पड़ता है.

iPhone SE (2020) के अलावा, ऐपल भारत में पांच और iPhone मॉडल का उत्पादन कर रहा है, जिसमें पिछले साल लॉन्च हुआ iPhone 11 भी शामिल है. ऐपल भारत में बनाये गए iPhone SE (2020) की बिक्री आने वाले सप्ताहों में शुरू कर सकती है.

Also Read: App ने नाशपाती को लोगो बनाया, तो चिढ़ गया Apple

iPhone SE (2020) की भारत में प्रोडक्शन शुरू होने के कारण अब Apple को इस पर 20 प्रतिशत आयात शुल्क नहीं देना पड़ेगा. ऐसे में लाजिमी है कि कंपनी इसकी कीमतों को कम कर सकती है. इसका मतलब यह हुआ कि आने वाले समय में यह आईफोन वेरिएंट पहले के मुकाबले सस्ता हो सकता है.

बता दें कि iPhone SE (2020) भारत में बनने वाला iPhone की छठी सीरीज है. इसके अलावा, कंपनी iPhone SE, iPhone 6S, iPhone 7 और iPhone XR का लोकल प्रोडक्शन कर रही है. इसके साथ ही, कंपनी ने इसी साल जुलाई महीने में अपने iPhone 11 का भारत में प्रोडक्शन शुरू किया था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें