26 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

5G Spectrum Auction: 4 दिनों में 1.5 लाख करोड़ की लगी बोली, इतने प्रतिशत स्पेक्ट्रम बिके

5G Spectrum Auction की शुरुआत 26 जुलाई से हो चुकी है. स्पेक्ट्रम की नीलामी में Reliance Jio, Airtel, Vodafone Idea और Adani Group ने हिस्सा लिया है. इस नीलामी के चौथे दिन तक सभी कंपनियों ने 1.5 लाख करोड़ की बोली लगायी और सरकार ने 70 प्रतिशत शेयर की बिक्री की.

5G Spectrum Auction Update: सरकार ने 5G स्पेक्ट्रम की नीलामी 26 जुलाई से शुरू कर दी थी. इस नीलामी के दौरान कुल 72 गीगाहर्ट्ज के एयरवेव्स की बोली लगायी जाने वाली है. 5G स्पेक्ट्रम की नीलामी में Reliance Jio, Airtel, Vodafone Idea और Adani Group ने हिस्सा लिया है. आपको बात दें चौथे दिन के अंत तक इन सभी कंपनियों ने कुल 1,49,855 करोड़ की बोली लगा दी है. और, साथ ही भारत सरकार ने 70 प्रतिशत स्पेक्ट्रम की बिक्री भी कर दी है. इस स्टोरी में हम आपको नीलामी से जुड़ी कुछ मुख्य बातों को बताने वाले हैं.

5G Spectrum Auction से जुड़ी मुख्य बातें

  • दूरसंचार मंत्री Ashwini Vaishnaw ने कहा कि ब्लॉक पर रखे गए कुल स्पेक्ट्रम का लगभग 71 प्रतिशत अनंतिम रूप से बेचा गया है. “यह एक बहुत अच्छा रेस्पॉन्स है,”

  • सात राउंड कम्पलीट होने के बाद शुक्रवार को कुल बोली 231.6 करोड़ रुपये थी. सरकार ने अभी तक कंपनियों द्वारा लगायी गई बोलियों का विवरण नहीं दिया है, लेकिन नवीनतम राज्यवार आंकड़ों से पता चलता है कि अब तक 23 दौर हो चुके हैं.

  • 2016 में Jio द्वारा शुरू किए गए मूल्य युद्ध के बाद Airtel और Vodafone दबाव में रहे हैं. दोनों ने हाल के वर्षों में घाटे की सूचना दी है, सरकार के पिछले स्पेक्ट्रम बकाया के बोझ से, हालांकि हाल ही में मोबाइल डेटा की कीमतों में बढ़ोतरी ने धीरे-धीरे Airtel को मुनाफा कमाने में मदद करना शुरू कर दिया है.

  • Adani Group ने जुलाई की शुरुआत में कहा था कि उसकी कंज्यूमर स्पेस में आने की कोई योजना नहीं है और इसका उद्देश्य निजी 5G नेटवर्क के लिए समाधान प्रदान करना है.

  • कम से कम 4.3 लाख करोड़ मूल्य के कुल 72 Gigahertz (गीगाहर्ट्ज़) रेडियो तरंगों को ब्लॉक पर रखा गया था. नीलामी विभिन्न Low (600 Megahertz , 700 Megahertz, 800 Megahertz, 900 Megahertz, 1800 Megahertz, 2100 Megahertz, 2300 Megahertz, 2500 Megahertz), Medium (3300 Megahertz) और High (26 Gigahertz) आवृत्ति बैंड में स्पेक्ट्रम के लिए आयोजित की जा रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें