38.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

Ducati ने भारत में लॉन्च की 20 लाख की बाइक, खूबियां जान लीजिए

नयी दिल्ली : सुपरबाइक बाइक बनाने वाली इटली की कंपनी दुकाती ने मल्टीस्ट्रेडा 1260 एंड्यूरो को मंगलवार को भारत में पेश किया. इसकी शोरूम कीमत 19.99 लाख रुपये है. कंपनी ने बयान में कहा कि इस बाइक में पहाड़ी रास्तों और पर्यटन के लिहाज से जरूरी क्षमताओं और सुविधाओं को बढ़ाया गया है. Ducati Multistrada […]

नयी दिल्ली : सुपरबाइक बाइक बनाने वाली इटली की कंपनी दुकाती ने मल्टीस्ट्रेडा 1260 एंड्यूरो को मंगलवार को भारत में पेश किया. इसकी शोरूम कीमत 19.99 लाख रुपये है.

कंपनी ने बयान में कहा कि इस बाइक में पहाड़ी रास्तों और पर्यटन के लिहाज से जरूरी क्षमताओं और सुविधाओं को बढ़ाया गया है.

Ducati Multistrada 1260 Enduro के फीचर्स की बात करें, तो इसमें व्हीकल होल्ड कंट्रोल, 15 किमी की हायर ऑयल चेंज फ्रीक्वेंसी, हैंड्सफ्री म्यूजिक सिस्टम, फ्रंट में 19 इंच स्पोक व्हील और बैक में 17 इंच स्पोक व्हील, 30 लीटर फ्यूल टैंक जैसी चीजें हैं.

इस बाइक में राइडिंग मोड्स, डुकाती क्विक शिफ्ट, राइड बाइ वायर थ्रॉटल, सेमी एक्टिव सैक्स सस्पेंशन, बॉश कॉर्नरिंग एबीएस, व्हीली कंट्रोल, कॉर्नरिंग लाइट्स, एलईडी हैडलैंप्स और 6 एक्सिस बॉश ईएमयू भी है.

Ducati Multistrada Enduro 1260 में 1262 सीसी Testastretta इंजन दिया गया है. यह 158 PS पावर और 128 नैनोमीटर टॉर्क जनरेट कर सकता है. इसमें 6 स्पीड गियरबॉक्स है.

दुकाती इंडिया के प्रबंध निदेशक सर्गी कानोवास ने कहा, मल्टीस्ट्रेडा 1260 एंड्यूरो भारत में रोमांचक पर्यटन के शौकीनों के लिए नये आयाम पेश करेगी.

दिल्ली – एनसीआर, मुंबई, पुणे, अहमदाबाद, बेंगलुरु, कोच्चि, कोलकाता, चेन्नई और हैदराबाद डीलरशिप पर बुकिंग शुरू हो गयी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें