36.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

iPhone XS सिरीज की लॉन्चिंग के बाद iPhone X सहित ये मॉडल्स मिल रहे सस्ते में…

ऐपल ने हाल ही में तीन नये आईफोन लॉन्च किये- iPhone XS, iPhone XS Max और iPhone XR. बाजार में नये iPhone के आने के साथ ही पुराने आईफोन मॉडल्स सस्ते हो गये हैं. भारत सहित दुनिया के कई देशों में Apple के iPhone सिरीज की शुरुआत iPhone 6s से होगी. इसका 32 जीबी वेरिएंट […]

ऐपल ने हाल ही में तीन नये आईफोन लॉन्च किये- iPhone XS, iPhone XS Max और iPhone XR. बाजार में नये iPhone के आने के साथ ही पुराने आईफोन मॉडल्स सस्ते हो गये हैं.

भारत सहित दुनिया के कई देशों में Apple के iPhone सिरीज की शुरुआत iPhone 6s से होगी. इसका 32 जीबी वेरिएंट 29,900 रुपये में मिलेगा. बड़ा डिस्प्ले चाहनेवाले यूजर्स के लिए iPhone 6s Plusहैंडसेट 34,900 रुपये में खरीदाजा सकेगा.

यहां यह जानना गौरतलब है कि अमेरिकी मार्केट में ऐपल अपनी वेबसाइटकेजरिये iPhone SE, iPhone 6s, iPhone 6s Plus और iPhone X की बिक्री नहीं करेगी. हालांकि भारत में सिर्फ आईफोन एसई को वेबसाइट से हटाया गया है. बाकी सारे फोन सस्ते में उपलब्ध हैं. आइए डालें एक नजर-

iPhone X 64 GB : पुरानी कीमत- 95,390 रुपये, नयी कीमत – 91,900 रुपये
iPhone X 256 GB : पुरानी कीमत- 1,08,930 रुपये, नयी कीमत – 1,06,900 रुपये

iPhone 8 64 GB : पुरानी कीमत- 67,940 रुपये, नयी कीमत – 59,900 रुपये
iPhone 8 256 GB : पुरानी कीमत- 81,500 रुपये, नयी कीमत – 74,900 रुपये

iPhone 8 Plus 64 GB : पुरानी कीमत- 77,560 रुपये, नयी कीमत – 69,900 रुपये
iPhone 8 Plus 256 GB : पुरानी कीमत- 91,110 रुपये, नयी कीमत – 84,900 रुपये

iPhone 7 32 GB : पुरानी कीमत- 52,370 रुपये, नयी कीमत – 39,900 रुपये
iPhone 7 128 GB : पुरानी कीमत- 61,560 रुपये, नयी कीमत – 49,900 रुपये

iPhone 7 Plus 32 GB : पुरानी कीमत- 62,840 रुपये, नयी कीमत – 49,900 रुपये
iPhone 7 Plus 128 GB : पुरानी कीमत- 72,060 रुपये, नयी कीमत – 59,900 रुपये

iPhone 6S 32 GB : पुरानी कीमत- 42,900 रुपये, नयी कीमत – 29,900 रुपये
iPhone 6S 128 GB : पुरानी कीमत- 52,100 रुपये, नयी कीमत – 39,900 रुपये

iPhone 6S Plus 32 GB : पुरानी कीमत- 52,240 रुपये, नयी कीमत – 34,900 रुपये
iPhone 6S Plus 128 GB : पुरानी कीमत- 61,450 रुपये, नयी कीमत – 44,900 रुपये

मालूम हो कि भारत में iPhone XS की कीमत 99,900 रुपये से शुरू होती है. इस फोन का 256 जीबी वेरिएंट 1,14,900 रुपये और 512 जीबी वेरिएंट 1,34,900 रुपये में बिकेगा.

iPhone XS Max की कीमत 1,09,900 रुपये से शुरू होगी. मैक्स मॉडल के 256 जीबी स्टोरेज वेरिएंट को 1,24,900 रुपये में खरीदा जा सकेगा.

XS Max का 512 जीबी स्टोरेज वेरिएंट 1,44,900 रुपये का है. अंतरराष्ट्रीय मार्केट में दोनों मॉडल की प्री-ऑर्डर बुकिंग 14 सितंबर से शुरू होगी. इन्हें 21 सितंबर से उपलब्ध करा दिया जाएगा. भारत में ये हैंडसेट्स 28 सितंबर से उपलब्ध होंगे.

वहीं, इस सिरीज का सबसे सस्ता आईफोन iPhone XR भारत में 26 अक्तूबर से मिलने लगेगा. फोन के 64 जीबी स्टोरेज मॉडल की कीमत 76,900 रुपये है. 128 जीबी मॉडल को 81,900 रुपये में बेचा जायेगा. वहीं, 256 जीबी मॉडल कीकीमत 91,900 रुपये है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें