32.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

6GB RAM से लैस Samsung Galaxy C9 Pro हुआ इतना सस्ता…?

साउथ कोरियन मोबाइल मेकर कंपनी सैमसंग ने अपनी Galaxy फैलैगशिप के हाई-एंड हैंडसेट C9 Pro की कीमत में एक और कटौती की है. यह फोन भारत में फरवरी महीने में 36,900 रुपये में लांच हुआ था. मई महीने में सैमसंग ने इसकी कीमत में 5000 रुपये की कटाैती की गयी. वहीं, इस फेस्टिव सीजन पर […]

साउथ कोरियन मोबाइल मेकर कंपनी सैमसंग ने अपनी Galaxy फैलैगशिप के हाई-एंड हैंडसेट C9 Pro की कीमत में एक और कटौती की है. यह फोन भारत में फरवरी महीने में 36,900 रुपये में लांच हुआ था.

मई महीने में सैमसंग ने इसकी कीमत में 5000 रुपये की कटाैती की गयी. वहीं, इस फेस्टिव सीजन पर कंपनी ने सैमसंग के उपभोक्ताओं के लिए 2000 रुपये की और कटौती की है.

यह सैमसंग के इस फोन को फ्लिपकार्ट, अमेजन इंडिया और सैमसंग की ई-कॉमर्स वेबसाइट पर भी 29,900 रुपये में बेचा जा रहा है. यहां यह गौरतलबहैकि सैमसंग कंपनी ने इस कटौती के बारे में कोई आधिकारिक जानकारी नहीं दी है.

1500 के JioPhone के जवाब में Airtel लाया 1399 में 4G स्‍मार्टफोन, जानें पूरी बात

Samsung Galaxy C9 Pro 4G डुअल सिम स्मार्टफोन है. यह हैंडसेट एंड्रॉयड 6.0 मार्शमैलो पर काम करता है. इसमें एक ऑक्टा-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 653 प्रोसेसर दिया गया है.

कंपनी ने पहली बार अपने किसी डिवाइस में 6GB RAM दिया है. इस फोन में 6 इंच का फुल एचडी (1080×1920 पिक्सल) AMOLED डिस्प्ले है. इसमें 16 मेगापिक्सल का फ्रंट व रियर कैमरा है. 16 मेगापिक्सल का रियर कैमरा अपर्चर एफ/1.9 और एक डुअल एलईडी फ्लैश के साथ आता है.

6GB RAM, 128GB ROM के साथ Xiaomi Mi MIX 2 भारत में लांच, जानें अन्य खूबियां

Samsung Galaxy C9 Pro के स्पेसिफिकेशन

  • 6 इंच फुल एचडी (1080×1920 पिक्सल) एमोलेड डिस्प्ले
  • 4G डुअल सिम, एंड्रॉयड 6.0 मार्शमैलो सपोर्ट
  • ऑक्टा-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 653 प्रोसेसर
  • 6GB RAM से लैस सैमसंग का पहला डिवाइस
  • 16 MP का फ्रंट और रियर कैमरा डुअल एलईडी फ्लैश के साथ
  • 64GB स्टोरेज, 256GB तक एक्सपैंडेबल
  • फिजिकल बटन में फिंगरप्रिंट सेंसर इंटीग्रेटेड
  • फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करनेवाली 4000 mAh की बैटरी
  • कनेक्टिविटी : ब्लूटूथ 4.2, वाई-फाई 802.11 ए/बी/जी/एन, जीपीएस, ग्लोनास, एनएफसी, यूएसबी टाइप-सी और 3.5 एमएम ऑडियो जैक
  • डाइमेंशन 162.9×80.7×6.9 मिलीमीटर, वजन 189 ग्राम

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

अन्य खबरें