23.1 C
Ranchi
Friday, March 29, 2024

BREAKING NEWS

Trending Tags:

World Population Day 2020: विश्व जनसंख्या दिवस पर जानें कितनी है भारत की डिजिटल आबादी

world population day 2020, Digital population of India, world population day, Internet users in India, world population day 2020 saying, Social media users in India, population day 2020, world population day history, Mobile connections in India, population day, world population day quotes, world over population, India over population, Digital India: 11 जुलाई को हर साल विश्व जनसंख्या दिवस मनाया जाता है. विश्व जनसंख्या दिवस मनाने की घोषणा सर्वप्रथम 11 जुलाई 1989 को की गई थी. इस दिन को मनाने का उद्देश्य यह है कि, दुनिया के प्रत्येक व्यक्ति बढ़ती जनसंख्या (world population day 2020)की ओर अवश्य ध्यान दे और जनसंख्या को नियंत्रित करने में अपना योगदान भी अवश्य करें.

World Population Day 2020, Digital India, Internet, Social media users in India: 11 जुलाई को हर साल विश्व जनसंख्या दिवस मनाया जाता है. विश्व जनसंख्या दिवस मनाने की घोषणा सर्वप्रथम 11 जुलाई 1989 को की गई थी. इस दिन को मनाने का उद्देश्य यह है कि, दुनिया के प्रत्येक व्यक्ति बढ़ती जनसंख्या (world population day 2020)की ओर अवश्य ध्यान दे और जनसंख्या को नियंत्रित करने में अपना योगदान भी अवश्य करें.

बात भारत की करें, तो हमारे देश की जनसंख्या इस समय लगभग एक अरब 38 करोड़ 74 लाख है. इस समय कोरोना वायरस जनित महामारी से पूरा देश जूझ रहा है. इस मुश्किल घड़ी में इंटरनेट लोगों के लिए मददगार साबित हो रहा है. कोरोना से बचाव, लक्षण और इलाज के बारे में जानकारियां इंटरनेट पर तलाशी जा रही हैं. इंटरनेट लोगों को तमाम तरह की सूचनाएं मुहैया करा रहा है.

भारत में इंटरनेट यूजर्स

ऐसे में हमें यह भी जान लेना चाहिए कि भारत की मौजूदा डिजिटल जनसंख्या कितनी है. भारत में कुल इंटरनेट यूजर्स की बात करें, तो जनवरी 2020 में इंटरनेट का इस्तेमाल करनेवालों की कुल संख्या देशभर में 687.6 मिलियन थी. और बीते एक साल में, यानी 2019 की तुलना में भारत में इंटरनेट यूजर्स की संख्या में 128 मिलियन (+23%) की वृद्धि दर्ज की गई. बात करें देश में इंटरनेट पेनेट्रेशन यानी इंटरनेट की पहुंच की, तो जनवरी 2020 में यह आंकड़ा कुल आबादी का 50% था.

Also Read: World Social Media Day 2020: सोशल मीडिया के बारे में ये दिलचस्प बातें नहीं जानते होंगे आप!

48% बढ़े सोशल मीडिया यूजर्स

भारत में एक बड़ा तबका सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव है. इस मंच पर लोग राजनीति, खेल, बॉलीवुड सहित तमाम मुद्दों पर अपनी बेबाक राय रखते हैं. सोशल मीडिया पर एक्टिव जनसंख्या की बात करें, तो भारत में जनवरी 2020 में सोशल मीडिया यूजर्स की संख्या 400 मिलियन थी. अप्रैल 2019 और जनवरी 2020 के बीच भारत में सोशल मीडिया यूजर्स की संख्या में 130 मिलियन (+48%) की वृद्धि दर्ज की गई. बता दें कि जनवरी 2020 में भारत में सोशल मीडिया की पैठ 29% थी.

मोबाइल कनेक्शंस में आयी 1.4% गिरावट

अंत में आपको बताते चलें कि भारत में इंटरनेट और सोशल मीडिया तक लोगों की बढ़ती इस पहुंच का बड़ा श्रेय मोबाइल फोन कनेक्शन को जाता है. आंकड़े बताते हैं कि भारत में जनवरी 2020 में 1.06 बिलियन मोबाइल कनेक्शन थे. हालांकि पिछले साल की तुलना में यह संख्या 15 मिलियन (-1.4%) घट गई. भारत में जनवरी 2020 में मोबाइल कनेक्शंस की संख्या कुल जनसंख्या के 78% के बराबर थी.

(Source : DataReportal)

Posted By – Rajeev Kumar

You May Like

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

अन्य खबरें