28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

West Indies vs India, 2nd T20I: वेस्टइंडीज ने भारत को हराया, ओबेद मैकॉय ने लगाया विकेट का सिक्सर

मैन ऑफ द मैच ओबेद मैकॉयने चार ओवर में 17 रन देकर छह विकेट लेते हुए अपने करियर का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया. यह टी20 अंतरराष्ट्रीय में वेस्टइंडीज के किसी गेंदबाज का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है. किंग ने लक्ष्य का पीछा करते हुए 52 गेंद में आठ चौके और दो छक्के जड़ित पारी में 68 रन बनाये.

बायें हाथ के तेज गेंदबाज ओबेद मैकॉय के छह विकेट के बाद ब्रेंडन किंग की अर्धशतकीय पारी से वेस्टइंडीज (West Indies vs India) ने दूसरे टी20 अंतरराष्ट्रीय में सोमवार को भारत को पांच विकेट से हराकर पांच मैचों शृंखला 1-1 से बराबर कर ली.

मैकॉय ने किया करियर का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन

मैन ऑफ द मैच ओबेद मैकॉयने चार ओवर में 17 रन देकर छह विकेट लेते हुए अपने करियर का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया. यह टी20 अंतरराष्ट्रीय में वेस्टइंडीज के किसी गेंदबाज का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है. किंग ने लक्ष्य का पीछा करते हुए 52 गेंद में आठ चौके और दो छक्के जड़ित पारी में 68 रन बनाये. आखिरी ओवरों में विकेटकीपर डेवन थॉमस ने 19 गेंद में नाबाद 31 रन की पारी खेल वेस्टइंडीज को जीत दिला दी.

Also Read: West Indies vs India: MS Dhoni का टूटा 17 साल पुराना रिकॉर्ड, माही के अंदाज में अक्षर पटेल ने दिलायी जीत

20 ओवर भी नहीं खेल पायी टीम इंडिया, 139 का दिया था लक्ष्य

भारतीय टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए 19.4 ओवर में 138 रन पर आउट हो गयी. वेस्टइंडीज ने 19.2 ओवर में पांच विकेट के नुकसान पर लक्ष्य हासिल कर लिया. लक्ष्य का पीछा करते हुए किंग और काइल मायर्स ने पावरप्ले में 46 रन की साझेदारी कर वेस्टइंडीज को अच्छी शुरुआत दिलायी. सातवें ओवर में हार्दिक ने हालांकि मायर्स की 14 गेंद में आठ रन की पारी को खत्म किया. किंग ने एक छोर संभाले रखा जबकि दूसरे छोर से कप्तान निकोलस पूरन (14) और शिमरोन हेटमायर (छह रन) को क्रमश: रविचंद्रन अश्विन (32 रन पर एक विकेट) और रविन्द्र जडेजा (16 रन पर एक विकेट) ने चलता किया. आवेश खान (31 रन पर एक विकेट) ने 16वें ओवर में किंग को बोल्ड कर मैच में भारत की वापसी करायी तो वहीं 19वें ओवर में अर्शदीप ने रोवमैन पॉवेल (पांच रन) को बोल्ड कर मैच में रोमांच बढ़ा दिया.

आखिरी ओवर में रोमांच चरम पर

आखिरी ओवर में वेस्टइंडीज को 10 रन की जरूरत थी और कप्तान रोहित शर्मा ने गेंद आवेश खान को थमाई. आवेश की पहली ही गेंद नो बॉल हो गयी और फिर फ्री हिट पर थॉमस ने छक्का और फिर दूसरी गेंद पर चौका लगाकर टीम को जीत दिला दी.

तीन घंटे देर से शुरू हुआ मैच

इससे पहले टीम ‘किट’ के देर से आने के कारण मैच तीन घंटे की देरी से शुरू हुआ. पहले बल्लेबाजी का न्योता मिलने के बाद भारतीय टीम पूरी पारी के दौरान कभी लय हासिल नहीं कर सकी. रोहित (शून्य) मैच की पहली गेंद पर आउट हो गए। भारतीय बल्लेबाजों को यहां के वार्नर पार्क की पिच की गति और उछाल को समझने में काफी परेशानी हुई और मैकॉय ने अपनी विविधता का शानदार इस्तेमाल करते हुए करियर का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया. उनकी अतिरिक्त उछाल का बल्लेबाजों के पास कोई जवाब नहीं था. लगातार दूसरे मैच में पारी का आगाज करते हुए सूर्यकुमार यादव (11) ने मैकॉय के खिलाफ कवर्स के ऊपर से छक्का जड़ा लेकिन इसके बाद ही इस गेंदबाज के खिलाफ विकेटकीपर को कैच थमा कर पवेलियन लौट गये.

भारत की ओर से हार्दिक पांड्या ने बनाये सबसे अधिक 31 रन

ऋषभ पंत अपनी पारी के दौरान प्रभावशाली दिख रहे थे और उन्होंने मैकॉय के खिलाफ डीप स्क्वायर लेग पर बड़ा छक्का भी लगाया. उन्होंने ओडीन स्मिथ के खिलाफ अपनी पारी का दूसरा छक्का जड़ा लेकिन बायें हाथ के स्पिनर अकील हुसैन ने 12 गेंद की उनकी 24 रन की पारी को खत्म किया. हरफनमौला हार्दिक (31 गेंद में 31) और जडेजा (30 गेंद में 27) ने इसके बाद पारी को संवारने की कोशिश की लेकिन दोनों की पांचवें विकेट के लिए 43 रन की साझेदारी के दौरान रन गति कम रही. इस साझेदारी को होल्डर ने हार्दिक को आउट कर तोड़ा. इसके बाद मैकॉय ने अपने दूसरे स्पैल में जडेजा और दिनेश कार्तिक (07) को आउट कर भारत के बड़े स्कोर की उम्मीदों को तोड़ दिया। भारत ने 11 रन के अंदर आखिरी चार विकेट गंवा दिये. होल्डर ने 23 रन देकर दो विकेट लिये.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

अन्य खबरें