23.1 C
Ranchi
Thursday, March 28, 2024

BREAKING NEWS

Trending Tags:

नगर निकाय चुनाव को लेकर पटना के इन स्कूलों में बनाए जाएंगे मतगणना व डिस्पैच केंद्र, जानें डिटेल्स

पटना नगर निगम चुनाव के लिए बांकीपुर गर्ल्स हाइस्कूल गोलघर के मुख्य भवन, कन्या मध्य विद्यालय गोलघर पार्क व एएन कॉलेज पटना को दो जनवरी तक के लिए अधिग्रहण किया गया है.

Municipal election patna 2022: नगर निकाय चुनाव को लेकर 13 स्कूलों में वज्रगृह, मतगणना व डिस्पैच केंद्र बनाये जायेंगे. जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह डीएम डॉ चंद्रशेखर सिंह ने इन स्कूलों के प्रधानाध्यपकों से स्कूल भवनों को भवन निर्माण विभाग के कार्यपालक अभियंता को सौंपने का निर्देश दिया है.

इन स्कूलों का किया जाएगा अधिग्रहण

पटना नगर निगम चुनाव के लिए बांकीपुर गर्ल्स हाइस्कूल गोलघर के मुख्य भवन, कन्या मध्य विद्यालय गोलघर पार्क व एएन कॉलेज पटना को दो जनवरी तक के लिए अधिग्रहण किया गया है. नगर परिषद में होने वाले चुनाव के लिए प्लस टू हाइस्कूल फुलवारीशरीफ. शिक्षण प्रशिक्षण महाविद्यालय मसौढ़ी, प्राथमिक शिक्षक प्रशिक्षण महाविद्यालय बाढ़, हाइ स्कूल फतुहा, बीएस कॉलेज दानापुर, डीएवी इंटर स्कूल दानापुर कैंट, राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान खिरीमोड़, सामुदायिक भवन संपतचक व एसएम डी कालेज श्रीपालपुर पुनपुन में वज्रगृह, मतगणना व डिस्पैच केंद्र बनाये जाएंगे.

9 से 20 दिसंबर तक होंगे चुनाव संबंधी काम

इन स्कूलों व कॉलेजों में नौ से 20 दिसंबर तक के लिए चुनाव संबंधी काम होंगे. डीएम ने भवन निर्माण विभाग के संबंधित कार्यपालक अभियंताओं को समय सीमा के अंदर वज्रगृह, मतगणना और डिस्पैच केंद्र बनाने का निर्देश दिया है.

18 व 28 दिसंबर को होगा मतदान

पहले चरण में 18 दिसंबर को नगर परिषद संपतचक, मसौढ़ी, खगौल, दानापुर निजामत, मोकामा, फुलवारीशरीफ बख्तियारपुर, नगर पंचायत पालीगंज व पुनपुन में मतदान होना है. वहां मतगणना 20 दिसंबर को है. दूसरे चरण में पटना नगर निगम का चुनाव 28 दिसंबर को व मतगणना 30 दिसंबर को है.

You May Like

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

अन्य खबरें