34.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

जेएनयू में एबीवीपी और वामपंथी छात्र संगठनों के बीच मारपीट, कई छात्र घायल

जवाहर लाल नेहरु विश्वविद्यालय एक बार फिर खबरों में है. जेएनयू में एक बार फिर छात्र संगठनों के बीच हाथापाई की खबर आ रही है.

जवाहर लाल नेहरु विश्वविद्यालय एक बार फिर खबरों में है. जेएनयू में एक बार फिर छात्र संगठनों के बीच हाथापाई की खबर आ रही है. जेएनयू में वामपंथी और एबीवीपी कार्यकर्ताओं के बीच मारपीट हुई है.

खबरों के अनुसार कैंपस में वामपंथी छात्र दलों की बैठक होनी थी. बैठक में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कुछ सदस्य पहले ही वहां पहुंच गये और बहस इतनी बढ़ी की नौबत मारपीट की आ गयी. एबीवीपी इन दावों को नकारते हुए कहती है एनयू के स्टूडेंट एक्टिविटी रूम में उनकी बैठक थी जिसका विरोध वामपंथी कर रहे थे और यहां पहुंच गये.

Also Read: बीजेपी नेता रवि ने जेएनयू का नाम बदल कर विवेकानंद के नाम पर रखने की मांग की, कहा…

इस मारपीट में कई छात्र घायल हुए हैं. घायल छात्रों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. पुलिस को घटना की रात में ही इसकी जानकारी दी गयी थी जबकि पुलिस सुबह पहुंची है. स्टूडेंट्स फेडरेशन ऑफ इंडिया (SFI) की नेता और जेएनयू छात्र संघ की अध्यक्ष आइशी घोष ने सोशल मीडिया पर कुछ तस्वीरें शेयर की और लिखा, ‘एबीवीपी के गुंडों ने जेएनयू में आज हिंसा फैलाई. बार-बार इन अपराधियों ने छात्रों पर हिंसा की है और कैंपस लोकतंत्र को बाधित किया है. क्या जेएनयू प्रशासन अब भी चुप रहेगा? क्या गुंडों पर कोई कार्रवाई नहीं होगी?

Also Read: 2019 जामिया दंगा मामला: दिल्ली की अदालत ने जेएनयू छात्र शरजील इमाम को जमानत देने से किया इनकार

एबीवीपी ने भी बयान जारी कर बताया है कि लेफ्ट छात्रों द्वारा किये गये हमले में एबीवीपी के कई छात्र बुरी तरह घायल हुए हैं. इनमें महिला छात्र भी शामिल हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें