27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

सोच समझकर कर करें AI का इस्तेमाल, एक गलती से हो सकती है जेल, भूलकर भी न करें ये काम

Correct Use Of AI: अगर आप AI का इस्तेमाल करते हैं तो यह खबर आपके लिए बेहद काम की साबित हो सकती है. आज हम आपको बताएंगे कि AI का इस्तेमाल करते समय आपको कौन सी गलती नहीं करनी चाहिए.

Do’s and Dont’s While Using AI: दुनियाभर में आर्टिफ़िशियल इंटेलिजेंस का इस्तेमाल जोरों-शोरों से होने लगा है. लोग इसका इस्तेमाल मनोरंजन से लेकर अपने काम की चीजों को पूरा करने के लिए कर रहे हैं. AI का इस्तेमाल करना बेहद ही मजेदार अनुभव प्रदायन करता है। सिर्फ एक क्लिक और आपके सामने हर तरह की जानकारी उपलब्ध हो जाती है. यह टेक्नोलॉजी आपके घंटों में पूरे किए जा सक्ने वाले कामों को महज कुछ की सेकंड में पूरा करने की क्षमता रखता है. इसकी अपार शक्तियों की वजह से इसके सकारात्मक परिणाम के साथ कुछ नकारात्मक परिणाम भी सामने आने लगे हैं. बता दें यह खबर उन लोगों के लिए है जो कि इस टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल गलत कामों के लिए कर रहे हैं. बता दें जो भी AI का इस्तेमाल गलत कामों को अंजाम देने के लिए कर रहे हैं वे सभी सरकार की नजर में आने लगे हैं. लगातार गलत इस्तेमाल के मामलों को बढ़ते देख सरकार को इन अपराधियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने पर मजबूर कर दिया है. सामने आई जानकारी के मुताबिक अब यूजर्स AI का इस्तेमाल आपत्तिजनक वीडियोज बनाने के लिए भी करने लगे हैं.

अश्लील विडियो बनाने के लिए AI का हो रहा इस्तेमाल

आर्टिफ़िशियल इंटेलिजेंस का इस्तेमाल जहां एक तरफ दुनिया को पूरी तरह के बदलने के लिए किया जाने लगा है वहीं, दूसरी तरफ कई लोग इस टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल गलत कामों को अंजाम देने के लिए कर रहे हैं. लेकिन, समय के साथ अब इससे जुड़े कुछ दुष्परिणाम भी सामने आने लगे हैं. हाल ही में एक मामला महाराष्ट्र के पालघर से सामने आया है. यहां एक पुलिसकर्मी के दो बेटों ने आर्टिफ़िशियल इंटेलिजेंस का इस्तेमाल कर महिलाओं का अश्लील विडियो बनाया है. केवल यहीं नहीं, उन दोनों ने मिलकर इन वीडियोज को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर शेयर भी कर दिया. जब पीड़ितों ने इसके खिलाफ आवाज उठाई तो उनके साथ मार पीट भी की गई. हालांकि, शिकायत दर्ज किए जाने के बाद दोनों अपराधियों को जेल भेज दिया गया है और उनपर मुकदमा भी चल रहा है.

AI के गलत इस्तेमाल पर क्या कहता है कानून ?

अगर आप भी AI का इस्तेमाल ऊपर बताई गई किसी तरह की घटना को अंजाम देने के लिए करते हैं तो बता दें इसके लिए सरकार ने काफी कठोर नियम बनाए हैं. ऐसा करने वालों पर आईटी अधिनियम, आईपीसी और डेटा संरक्षण कानून की विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया जा सकता है. सामने आई रिपोर्टस के अनुसार आईटी एक्ट की धारा 67 के तहत इंटरनेट पर किसी भी तरह की आपत्तिजनक वीडियो पोस्ट या शेयर करने पर दोषी व्यक्ति के खिलाफ कार्रवाई का प्रावधान भी है. अगर आप नहीं जानते तो बता दें इस तरह के अपराध को अंजाम देने वाले व्यक्ति को तीन साल की सजा और जुर्माना भी लगाया जा सकता है. खास बात यह भी है कि इस सजा को बढ़ाया भी जा सकता है. केवल यहीं नहीं शेयर किए गए वीडियो से जिस व्यक्ति की छवि खराब होगी वह अगर चाहे तो अपराधी पर मानहानि का केस भी कर सकता है.

कहां दर्ज करा सकते हैं शिकायत

अगर कोई भी व्यक्ति इस तरह के किसी घटना का शिकार हो जाता है जिसमें AI का गलत इस्तेमाल किया गया है तो वह व्यक्ति साइबर क्राइम ब्रांच में जाकर शिकायत दर्ज करा सकता है. वहां उसकी शिकायत आसानी से दर्ज कर ली जाएगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें