उसैन बोल्ट हुए कंगाल, खाते से उड़ गए 98 करोड़ रुपये!

ArbindKumar Mishra

दुनिया के सबसे तेज धावकों में से एक जमैका के धावक उसैन बोल्ट को लेकर बड़ी खबर आ रही है.

उसैन बोल्ट | Usain Bolt instagram

एसोसिएट प्रेस के अनुसार बोल्ट कंगाल हो चुके हैं.

उसैन बोल्ट | Usain Bolt instagram

बोल्ट की अबतक की कमाई और रिटायरमेंट का पैसा गायब हो चुका है.

उसैन बोल्ट | Usain Bolt instagram

रिपोर्ट्स के अनुसार उसैन बोल्ट के खाते से 98 करोड़ रुपये से अधिक राशि गायब हो गई है.

उसैन बोल्ट | Usain Bolt instagram

ओलंपिक में 8 बार गोल्ड मेडल जीतने वाले बोल्ट का अकाउंट स्टॉक्स एंड सेक्योरिटीज लिमिटेड कंपनी के साथ था.

उसैन बोल्ट | Usain Bolt instagram

उसैन बोल्ट के वकील ने कंपनी को लेटर लिखकर सारे पैसे वापस करने की मांग की है.

उसैन बोल्ट | Usain Bolt instagram

बोल्ट के वकील ने कहा है कि अगर कंपनी सारे पैसे 10 दिनों के अंदर वापस नहीं करती है, तो उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी.

उसैन बोल्ट | Usain Bolt instagram

बोल्ट के वकील के अनुसार दुनिया के नंबर वन धावक के खाते में अब केवल 12 हजार डॉलर ही बचे हैं.

उसैन बोल्ट | Usain Bolt instagram

उसैन बोल्ट ने 100 मीटर, 200 मीटर और 400 मीटर रेस में वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया है. बोल्ट ने 2017 में संन्यास लिया.

उसैन बोल्ट | Usain Bolt instagram

बोल्ट ने 100 मीटर का रेस 9.58 मिनट मे पूरा किया था. जबकि 19.19 मिनट में उन्होंने 200 मीटर का रेस पूरा कर वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया था.

Usain Bolt | Usain Bolt instagram