36.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

रांची में आज से दंगल-दंगल, देश भर के 800 से ज्यादा पहलवान दिखाएंगे अपना दमखम

U-15 National Wrestling Championship 2021: रांची का गणपत राय इंडोर स्टेडियम नेशनल कुश्ती प्रतियोगिता के लिए पूरी तरह सजकर तैयार है, यहां देशभर के 800 से ज्यादा पहलवान दंगल करेंग.

U-15 National Wrestling Championship 2021:खेलगांव में कुश्ती का अखाड़ा सज चुका है. 15 से 17 दिसंबर तक कुश्ती का रोमांच दिखेगा़. देशभर के अंडर-15 (जूनियर वर्ग) पहलवान दमखम दिखायेंगे. दंगल का दांव-पेच मेगा स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स के गणपत राय इंडोर स्टेडियम में दिखेगा. इसमें झारखंड के 30 पहलवानों का एक दल भी शामिल हो रहा है़ उम्मीद है कि मेजबान टीम की झोली पदकों से भरेगी. इस दंगल में शामिल होने के लिए देश भर के खिलाड़ी रांची पहुंच चुके हैं. झारखंड कुश्ती संघ की तैयारी पूरी हो चुकी है. इस प्रतियोगिता का उदघाटन भारतीय कुश्ती संघ के अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह करेंगे.

देश के 800 पहलवान दिखाएंगे अपना दमखम 

अंडर-15 नेशनल कुश्ती चैंपियनशिप में देशभर के 870 पहलवान हिस्सा ले रहे हैं. इनमें उत्तरप्रदेश, बिहार, पश्चिम बंगाल, पंजाब, हरियाणा, उत्तराखंड, जम्मू-कश्मीर, तेलंगाना, तमिलनाडु आदि राज्यों के प्रतिभागी शामिल हैं. बालक वर्ग में ग्रीको रोमन व फ्री-स्टाइल इवेंट और बालिका वर्ग में सिर्फ फ्री-स्टाइल इवेंट में पहलवान शामिल होंगे. झारखंड कुश्ती संघ के अध्यक्ष भोलानाथ सिंह ने बताया कि रांची में पहली बार नेशनल कुश्ती चैंपियनशिप हो रही है. इसमें 174 कोच भी शामिल होंगे.

Also Read: जब आपस में ही लड़ बैठे टीम इंडिया के खिलाड़ी, धोनी से लेकर सचिन तक चर्चा में रहीं ये लड़ाइयां
झारखंड के पहलवानों के लिए बेहतर मौका

तीन दिनों तक होनेवाली इस प्रतियोगिता में 120 पदक दांव पर होंगे. इनमें 30 स्वर्ण, 30 रजत और 60 कांस्य पदक शामिल हैं. झारखंड कुश्ती संघ के महासचिव रजनीश कुमार ने बताया कि सभी तकनीकी पदाधिकारी भी पहुंच चुके हैं. पहले दिन खिलाड़ियों के वजन की जांच होगी. इसके बाद इवेंट शुरू होगा. विशेषज्ञ कहते हैं कि यह नेशनल चैंपियनशिप झारखंड के 15 महिला और 15 पुरुष पहलवानों के लिए बेहतर मौका है. उनके पास एशियन चैंपियनशिप के लिए क्वालिफाइ करने का मौका होगा. भोलानाथ सिंह ने बताया कि झारखंड के पहलवानों की तैयारी अच्छी चल रही है.

स्टेडियम में तीन मैट लगाये गये हैं. एक साथ तीन बाउट देखने को मिलेगा. एक मैट पर ग्रीको रोमन, दूसरे पर फ्री-स्टाइल और तीसरे पर भी फ्री-स्टाइल (महिला वर्ग) के बाउट होंगे. वहीं इस प्रतियोगिता में 10 वजन वर्ग के पहलवान विपक्षी पहलवानों को पटखनी देने के लिए मैट पर उतरेंगे. बालक वर्ग के फ्री-स्टाइल और ग्रीको रोमन में 38, 41, 44, 48, 52, 57, 62, 68, 75 और 85 किलोग्राम और बालिकाओं में 33, 36, 39, 42, 46, 50, 54, 58, 62 और 66 किलोग्राम वर्ग में प्रतियोगिता हाेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें