37.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

टीएसपीसी के दो उग्रवादी गिरफ्तार, देसी कार्बाइन अौर मैगजीन बरामद

10 वर्ष से संगठन से जुड़े थे, हथियार की सप्लाई करते थे

मेदिनीनगर. पुलिस ने हरिहरगंज थाना क्षेत्र के कुरहत गांव से उग्रवादी संगठन टीएसपीसी के सक्रिय सदस्य गोविंदा कुमार व घनश्याम चौबे को देसी कार्बाइन के साथ गिरफ्तार किया है. यह जानकारी रविवार को पलामू एसपी रीष्मा रमेशन ने प्रेस कांफ्रेंस कर दी. उन्होंने बताया कि सूचना मिली थी कि टीएसपीसी का सक्रिय सदस्य गोविंदा कुमार अपने घर में हथियार और मैगजीन रखे हुए है. वह सहयोगियों से कई आधुनिक हथियार, गोली व मैगजीन मंगाने वाला है. इस सूचना के आलोक में एसडीपीओ छतरपुर नौशाद आलम के नेतृत्व में टीम का गठन किया गया. टीम ने गोविंदा कुमार के घर पर छापामारी कर एसएलआर का दो पुराना मैगजीन, केएफ 637 लिखी दो जिंदा गोली व एक मोबाइल सेट बरामद किया. वहीं गोविंदा की निशानदेही पर घनश्याम चौबे को पकड़ा गया. उसके पास से लोकल मेड कार्बाइन, एसएलआर का छह पुराना मैगजीन, एलएमजी का तीन पारदर्शी मैगजीन व एक जिंदा गोली बरामद किया गया. घनश्याम चौबे औरंगाबाद का रहने वाला है. दोनों पिछले 10 साल से संगठन से जुड़े हुए थे अौर हथियार सप्लाई करने का काम करते थे. एसपी ने बताया कि अभी तक दोनों के खिलाफ किसी तरह का आपराधिक मामला दर्ज नहीं है. इसलिए इनके खिलाफ आर्म्स एक्ट व 17 सीएलए एक्ट के तहत प्राथमिकी दर्ज की गयी है. छापामारी टीम में एसडीपीओ छतरपुर के अलावा थाना प्रभारी हरिहरगंज चंदन कुमार, पुलिस अवर निरीक्षक लाल बहादुर हरिजन, सहायक अवर निरीक्षक संजय कुमार सिंह, मनोज दास, आरक्षी वीरू सिंह व शंकर उरांव सहित सशस्त्र बल के जवान शामिल थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें