34.1 C
Ranchi
Friday, March 29, 2024

BREAKING NEWS

Trending Tags:

मुजफ्फरनगरः वाहन चेकिंग में बरामद हुआ दो करोड़ रुपए और 96 ग्राम सोना, कारोबारी से पूछताछ जारी

मुजफ्फरनगरः यूपी के मुजफ्फरनगर जिले में वाहन चेकिंग के दौरान पुलिस ने दो करोड़ से ज्यादा कैश बरामद किया है. UP निकाय चुनाव को देखते हुए सभी जिलों में वाहन चेकिंग अभियान जारी है. शुक्रवार को चेकिंग के दौरान FST ने i20 कार से 96 ग्राम सोना, 2 करोड़ 8 लाख 86 हजार 500 बरामद किए हैं.

मुजफ्फरनगरः उत्तर प्रदेश निकाय चुनाव को देखते हुए पूरे जिले में आदर्श आचार संहिता लागू कर दिया गया है. इसके साथ ही जिले की सीमाओं पर पुलिस द्वारा चेकिंग अभियान भी शुरू कर दिया गया है. इस बीच यूपी के मुजफ्फरनगर जिले में वाहन चेकिंग के दौरान पुलिस ने दो करोड़ से ज्यादा कैश बरामद किया है.

मुजफ्फरनगर नेशनल हाईवे पर चेकिंग

दरअसल UP निकाय चुनाव को देखते हुए सभी जिलों में वाहन चेकिंग अभियान जारी है. ऐसे में मुजफ्फरनगर नेशनल हाईवे पर शुक्रवार को चेकिंग के दौरान FST ने i20 कार से 96 ग्राम सोना, 2 करोड़ 8 लाख 86 हजार 500 बरामद किए हैं. बताया जा रहा है खतौली में पुलिस ने चेकिंग के दौरान मेरठ के व्यापारी की आई-20 कार से यह सब पकड़ा है.

मेरठ के व्यापारी की कार से दो करोड़ बरामद

एफएसटी टीम और मुजफ्फरनगर-मेरठ बॉर्डर पर वाहनों की चेकिंग कर रही थी. इसी दौरान मेरठ की ओर से आ रही एक कार को रोककर पुलिस ने चेकिंग की. मेरठ के चाणक्यपुरी निवासी शशांक शर्मा कार को चला रहे थे. 

Also Read: यूपी के मुजफ्फरनगर में विद्युत भंडार केंद्र में लगी भीषण आग, करोड़ों का सामान जलकर राख, 4 घंटे बाद पाया काबू

जब कार की तलाशी ली गई तो कार से दो करोड़ कैश के साथ आठ लाख, 86 हजार, 500 रुपये की नगदी व 96 ग्राम सोना बरामद किया गया. जब उससे इस बारे में पूछताछ की गई तो उसने बताया वह व्यापारी है. हालांकि रुपयों के बारे में उन्होंने कोई जानकारी नहीं दी. और न ही कोई उसने दस्तावेज दिखाएं. फिलहाल बरामद कैश और ज्वेलरी को एफएसटी टीम द्वारा जब्त कर लिया गया है. पुलिस और आयकर विभाग की टीम जांच में जुट गई है.

यूपी नगर निकाय चुनाव कब

यूपी में दो चरणों में नगर निकाय के चुनाव पूरे होंगे. पहले चरण की वोटिंग चार मई से होंगी जबकि दूसरे चरण की वोटिंग 11 मई को होंगी. और 13 मई को नतीजे आएंगे. इस साल 2023 में यूपी के 17 महापौर और 1420 पार्षद के चुनाव EVM से होंगे. नगर पालिका और नगर पंचायत के मतदान बैलट पेपर स होंगे. सभी मतदान स्थलों पर भारी सुरक्षा बल तैनात रहेंगे.

You May Like

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

अन्य खबरें