36.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

Train Accident: सासाराम में मालगाड़ी के 13 डब्बे पटरी से उतरे, पं दीनदयाल उपाध्याय- गया रूट परिचालन बाधित

Train Accident: बिहार के सासाराम में एक बड़ा रेल हादसा हुआ है. बताया जा रहा है कि पं दीनदयाल उपाध्याय- गया रूट पर एक मालगाड़ी के 13 डब्बे पलट गए हैं. हादसा बुधवार की रात करीब 10 बजे करंवदिया और पहलेजा रेलवे स्टेशन के बीच हुआ है. दुर्घटना के बाद रेल कर्मचारी ट्रैफिक बहाल करने में जूट गए हैं.

Train Accident: बिहार के सासाराम में एक बड़ा रेल हादसा हुआ है. बताया जा रहा है कि पं दीनदयाल उपाध्याय- गया रूट पर एक मालगाड़ी के 13 डब्बे पलट गए हैं. हादसा बुधवार की रात करीब 10 बजे करंवदिया और पहलेजा रेलवे स्टेशन के बीच हुआ है. दुर्घटना के बाद रेल कर्मचारी ट्रैफिक बहाल करने में जूट गए हैं. मालगाड़ी के डब्बों के पलटने के बाद माल ढुलाई के लिए बने स्पेशल डेडीकेटेड फ्रेट कॉरिडोर का अप तथा डाउन दोनों लाइन जाम हो गया है. इससे कई मालगाड़ियां रूकी हुई हैं. मौके पर पहुंचे रेलवे के बड़े अधिकारियों ने बताया कि हादसा डेडीकेटेड फ्रेट कॉरिडोर पर हुआ है. इससे यात्री ट्रेनों की सेवा प्रभावित नहीं हुई है. हादसे में केवल मालगाड़ी का रुट प्रभावित है.

42 डिब्बे करीब 500 मीटर आगे चले गए

घटना के बारे में बताया जा रहा है कि दुर्घटना रात के अंधेरे में हुई. जिस मालगाड़ी में हादसा हुआ उसमें 57 डब्बे थे. पीछे का दो डब्बा ट्रैक पर रहा. जबकि 13 डब्बे पटरी से उतर गए. वहीं. 42 डब्बे ट्रेन के इंजन के साथ करीब 500 मीटर तक आगे चले गए. हादसे में ट्रेन का ड्राइवर और गार्ड पूरी तरह से सुरक्षित हैं. मौके पर पहुंचे अधिकारी, ट्रेन हादसे के बारे में जानकारी ले रहे हैं. साथ ही, ट्रेन के ड्राइवर और गार्ड से भी पूछताछ की जा रही है. अधिकारियों ने बताया कि कई डब्बे के कल पुर्जे खुले हुए थे. वहीं, कई डिब्बों के परखच्चे उड़ गए थे. उन्होंने बताया कि मालगाड़ी के सभी डिब्बे खाली थे.

Also Read: पटना समेत 15 स्टेशनों को वर्ल्ड क्लास बनाने का काम रेलवे ने किया शुरू, जानें यात्रियों को क्या मिलेगी सुविधा
शाम तक सामान्य होगा परिचालन

रेलवे के चीफ जनरल मैनेजर पवन कुमार ने बताया कि कर्मचारी रेलवे के ट्रैक को जल्द से जल्द क्रियर करने में लगे हुए हैं. शाम तक डिब्बों को उठा लिया जाएगा. इसके बाद, रूट पर परिचालन सामान्य हो पाएगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें