27.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

प्रेम -प्रसंग में पुरुलिया के पशु चिकित्सक की हत्या, शव और बाइक को जलाया

पशु चिकित्सक हत्याकांड में तीन गिरफ्तार

-27 मार्च को चिकित्सक का मिला था जला हुआ शव

-हत्या के आरोप में जामडीह निवासी काशीनाथ सिंह, संतोष कर्मकार और संजय महतो गिरफ्तार

फोटो है

वरीय संवाददाता, जमशेदपुर

पश्चिम बंगाल के पुरुलिया जिला अंतर्गत बंदोवान थाना अंतर्गत कुंचिया गांव के पशु चिकित्सक शक्तिपद सिंह की प्रेम प्रसंग में हत्या हुई. पुलिस ने हत्या में शामिल पटमदा मेलाडीह के जामडीह निवासी काशीनाथ सिंह, संतोष कर्मकार और संजय महतो को गिरफ्तार किया है.

जानकारी के मुताबिक शक्तिपद सिंह का पटमदा के काशीनाथ सिंह की पत्नी से प्रेम संबंध था. इसी कारण काशीनाथ ने सुनियोजित तरीके के 23 मार्च को साथी संतोष कर्मकार की मदद से शक्तिपद सिंह को घर से बुलाया. शक्तिपद सिंह बाइक से घर से निकला. इसके बाद वह संतोष कर्मकार को लेकर पटमदा पहुंचा, जबकि काशीनाथ सिंह और संजय महतो संतोष कर्मकार की बाइक से पटमदा गये.

पहले उनलोगों ने शक्तिपद सिंह को शराब पिलायी. इसके बाद काशीनाथ सिंह ने शक्तिपद सिंह के सिर पर लकड़ी के पटरा से हमला कर हत्या कर दी. हत्या करने के बाद तीनों ने शक्तिपद सिंह के शव को जला दिया वहीं शक्तिपद की बाइक को बोड़ाम थाना क्षेत्र के चिमटी में जला दी अर उसके मोबाइल को बंगाल क्षेत्र में फेंक दिया. काशीनाथ सिंह ने वारदात को कुछ इस तरह अंजाम दिया ताकि पुलिस को बरगलाया जा सके. पुलिस की जांच में संतोष कर्मकार की संलिप्तता सामने आयी. जिसके बाद पुलिस ने उसे गिरफ्तार किया और उसकी बाइक को जब्त की. संतोष कर्मकार की निशानदेही पर पुलिस ने काशीनाथ सिंह और संजय महतो को गिरफ्तार किया. उनकी निशानदेही पर हत्या में प्रयुक्त लकड़ी का पटरा जब्त किया. पटमदा थाना में पूछताछ के बाद तीनों को बुधवार को पुलिस ने न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया . मोबाइल बरामद नहीं किया जा सका है.

चुड़ुबुडू पहाड़ में जला शव पुलिस ने किया था बरामद

मालूम हो कि गत 27 मार्च को शक्तिपद सिंह का शव पटमदा के चुड़ुबुडू पहाड़ में मिला था. शव जला हुआ था और बदबू दे रहा था. इस संबंध में पटमदा थाना क्षेत्र के चौकीदार रामदास मांझी के बयान पर थाना में अज्ञात के खिलाफ हत्या की प्राथमिकी दर्ज की गयी थी. बाद में शक्तिपद सिंह के घरवालों ने शव की शिनाख्त की. मृतक पटमदा, बोड़ाम और गालूडीह क्षेत्र में पशु चिकित्सक का काम करता था.

पत्नी को प्रेम जाल में फंसाया, इसलिए की हत्या : काशीनाथ सिंह

काशीनाथ सिंह ने स्वीकार किया कि उसी ने शक्तिपद सिंह की हत्या की है. काशीनाथ सिंह के अनुसार शक्तिपद सिंह का उनके घर आना- जाना था. इसी क्रम में पत्नी से उसका प्रेम संबंध हो गया, जिसकी जानकारी मुझे थी. इसी कारण सुनियोजित तरीके से गांव के साथी संतोष कर्मकार की मदद से शक्तिपद को बुलाया और फिर हत्या कर शव जला दिया. बाइक को चिमटी में जलाया, ताकि पुलिस को शक न हो सके.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें