टाटा मोटर्स की टाटा टिगोर ईवी लॉन्च, मोटर और बैटरी पर 8 साल की गारंटी, फुल चार्ज पर चलेगी 213 किमी

Prabhat khabar Digital

बैटरी पैक और इंजन

टाटा टिगोर में 26 kWh का लिथियम-आयन बैटरी पैक है. यह 73.75 bhp का पावर और 170 Nm का टार्क जनरेट करता है. कार 5.7 सेकेंड में 0-60 किमी प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ सकती है.

Tata Tigor EV | Tata Motors

सुरक्षा विशेषताएं

सेफ्टी फीचर्स में डुअल एयरबैग, एबीएस (एंटी-लॉक ब्रेकिंग सिस्टम) के साथ ईबीडी (इलेक्ट्रॉनिक ब्रेकफोर्स डिस्ट्रीब्यूशन), कॉर्नर स्टेबिलिटी कंट्रोल, हिल एसेंट कंट्रोल और हिल डिसेंट कंट्रोल शामिल हैं.

Tata Tigor EV | Tata Motors

चार्जिंग विवरण

टाटा टिगोर इलेक्ट्रिक कारों की बैटरी तकनीक विश्व स्तर पर स्वीकार्य CCS2 चार्जिंग मानक के अनुकूल है. कार को चार्ज करने के लिए केवल 15A प्लग की जरूरत होती है. फास्ट चार्जर के जरिये बैटरी को एक घंटे में 10 फीसदी से 80 फीसदी तक चार्ज किय जा सकता है.

Tata Tigor EV | Tata Motors

मोटर और बैटरी की गारंटी

टाटा टिगोर ईवी को 35 मिलियन यानी तीन करोड़ 50 लाख किलोमीटर तक चलाया और प्रमाणित किया गया है. यह आठ साल की मोटर और बैटरी पैक वारंटी के साथ आता है.

Tata Tigor EV | Tata Motors

बाहरी रूप-रंग

बूट स्पेस 255 लीटर है. कार में प्रोजेक्टर यूनिट के साथ स्लीक एडजस्टेबल हेडलैम्प्स भी हैं.

Tata Tigor EV | Tata Motors

फुल चार्ज पर चलेगी 213 किमी

टाटा टिगोर ईवी की रेंज 213 किमी प्रतिचार्ज है. यह Nexon EV के बाद Ziptron तकनीक वाली टाटा मोटर्स ब्रांड की दूसरी इलेक्ट्रिक कार है.

Tata Tigor EV | Tata Motors

आंतरिक विशेषताएं

यह 5 सीटर इलेक्ट्रिक कार है. इसमें हरमन ऑडियो सिस्टम से जुड़ा सात इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम है. इलेक्ट्रिक कार के लिए स्मार्टफोन ऐप ZConnect (iRA द्वारा संचालित) के जरिये 30 से ज्यादा कनेक्टेड सुविधाओं तक पहुंच सकते हैं.

Tata Tigor EV | Tata Motors

प्री-बुकिंग शुरू

नयी टाटा टिगोर ईवी डीलरों के पास मात्र 21,000 रुपये की प्री-बुकिंग पर उपलब्ध है.

Tata Tigor EV | Tata Motors

कीमत

Tigor EV की बिक्री 31 अगस्त से शुरू होगी. टाटा मोटर्स की ओर से इसकी कीमत की घोषणा अभी नहीं की गयी है.

Tata Tigor EV | Tata Motors