भारत को चार गेंदों में वर्ल्ड चैंपियन बनाने वाले जोगिंदर शर्मा अब हैं पुलिस अधिकारी, ICC भी करता है सलाम

Prabhat khabar Digital

24 सितंबर 2007 का वो दिन था, जब भारत ने अपने चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान क्रिकेट टीम को धूल चटाकर चैंपियन बना था.

| फोटो - ट्वीटर

महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) की कप्तानी में युवा भारतीय टीम ने फाइनल में पाकिस्तान को 5 रन से हराकर खिताब अपने नाम किया था.

| फोटो - ट्वीटर

महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में टी-20 विश्वकप का आखिरी ओवर जोगिन्दर शर्मा ने डाला था और टीम को खिताबी जीत दिलायी थी.

| फोटो - ट्वीटर

मिस्बाह उल हक और मोहम्मद आसिफ मौजूद थे लेकिन गेंदबाज जोगिंदर शर्मा ने मिस्बाह को आउट कर मैच को पाकिस्तान से छीन लिया था.

| फोटो - ट्वीटर

रातों-रात स्टार बनने के बाद यह खिलाड़ी फिर कोई इंटरनेशनल मैच नहीं खेला, फिलहाल वह हरियाणा पुलिस में डीएसपी के पद पर कार्यरत हैं.

| फोटो - ट्वीटर

बता दें कि जोगिंदर शर्मा कोरोना वायरस की महामारी के बीच भी अपनी ड्यूटी अच्छी तरह से निभा रहे थें और लॉकडाउन के समय में लोगों की मदद कर रहे थें. उनके इस काम पर ICC ने ट्वीट कर लिखा था कि साल 2007 में जोगिंदर टी-20 वर्ल्ड कप के हीरो थे और साल 2020 में वो रियल वर्ल्ड हीरो है.

| फोटो - ट्वीटर

2011 में जोगिंदर एक खतरनाक एक्सिडेंट का शिकार हुए. उनके सिर पर गहरी चोट लगी थी. डॉक्टर भी उम्मीद छोड़ चुके थे, लेकिन जोगिंदर ने अपने हौसले से जिंदगी की पिच पर मौत को हरा दिया.

| फोटो - ट्वीटर