36.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

T-20 World Cup: टी-20 वर्ल्ड कप में युवा धुरंधरों को मिलेगा पूरा मौका, राहुल-रोहित ने तैयार किया फॉर्मूला

बताते चलें कि इस साल टी-20 वर्ल्ड कप का मुकाबला 16 अक्टूबर दिन रविवार से शुरू होगा. इसका फाइनल मैच 13 नवंबर रविवार को खेला जाएगा. इस टूर्नामेंट में कुल 16 टीम शामिल होंगी. टी-20 वर्ल्ड कप के सभी मैच ऑस्ट्रेलिया के सात शहरों में खेले जाएंगे.

नई दिल्ली : इस साल के अंत में होने वाले टी-20 वर्ल्ड कप में भारत के धुरंधर युवा खिलाड़ियों को भरपूर मौका मिलने की संभावना नजर आ रही है. टी-20 वर्ल्ड कप के लिए अभी से ही तैयारियां शुरू हो गई हैं. टीम इंडिया के मुख्य कोच राहुल द्रविड़ और टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने मिलकर टी-20 वर्ल्ड कप के लिए एक नया फॉर्मूला तैयार किया है, जिसमें भारत के धुरंधर युवा खिलाड़ियों को भरपूर मौका देने की बात कही गई है.

युवा खिलाड़ियों को दिया जाएगा मौका

टी-20 वर्ल्ड कप को लेकर टीम इंडिया के मुख्य कोच राहुल द्रविड़ ने अपने एक बयान में कहा है कि वर्ल्ड कप के लिए सही जोड़ी की तलाश करना जरा मुश्किल भरा काम है, लेकिन इस बार के टूर्नामेंट में युवा खिलाड़ियों को भरपूर मौका दिया जाएगा. सही मायने में इसका कोई सटीक फॉर्मूला नहीं है, लेकिन मैं और टीम के कप्तान रोहित शर्मा इसे लेकर साफ सोच रखते हैं. उन्होंने यह भी स्पष्ट कर दिया कि हम दोनों इस टूर्नामेंट के लिए खिलाड़ियों की जोड़ियों को लेकर पूरी तरह सहमत हैं. हम दोनों टूर्नामेंट में जाने से पहले हर किसी को सही मौका देना चाहते हैं, ताकि प्लेइंग इलेवन में पोजिशन को लेकर सब कुछ स्पष्ट हो सके.

हर खिलाड़ी को 15-20 मैच खेलने का मिलेगा मौका

टीम के मुख्य कोच राहुल द्रविड़ ने आगे कहा कि फिलहाल हम जिस तरह के माहौल में हैं, उसमें टीम के अंदर केवल 15 खिलाड़ियों को शामिल करना उचित नहीं होगा. उन्होंने कहा कि टूर्नामेंट में जाने से पहले हम यही चाहते हैं कि हर खिलाड़ी कम से कम 15-20 मैच खेल ले, ताकि टीम के कप्तान रोहित शर्मा को हर खिलाड़ी का चयन करने और उसे समझने का मौका मिल सके.

कब से शुरू होगा टी-20 वर्ल्ड कप का मुकाबला

बताते चलें कि इस साल टी-20 वर्ल्ड कप का मुकाबला 16 अक्टूबर दिन रविवार से शुरू होगा. इसका फाइनल मैच 13 नवंबर रविवार को खेला जाएगा. इस टूर्नामेंट में कुल 16 टीम शामिल होंगी. टी-20 वर्ल्ड कप के सभी मैच ऑस्ट्रेलिया के सात शहरों में खेले जाएंगे. हालांकि, 2021 में टी-20 वर्ल्ड कप टूर्नामेंट का आयोजन यूएई में किया था. इस टूर्नामेंट में ऑस्ट्रेलिया ने जीत हासिल की थी, जो इस फॉर्मेट में उसका यह पहला खिताब था.

भारत के साथ कब किसका मैच

  • भारत बनाम पाकिस्तान, 23 अक्टूबर (मेलबर्न)

  • भारत बनाम ग्रुप ए रनर-अप, 27 अक्टूबर (सिडनी)

  • भारत बनाम साउथ अफ्रीका, 30 अक्टूबर (पर्थ)

  • भारत बनाम बांग्लादेश, 2 नवंबर (एडिलेड)

ग्रुप-1 : इंग्लैंड, न्यूजीलैंड, ऑस्ट्रेलिया, अफगानिस्तान

ग्रुप-2 : भारत, पाकिस्तान, साउथ अफ्रीका, बांग्लादेश

Also Read: रोहित शर्मा ने कप्तानी में बनाया खास रिकॉर्ड, विराट कोहली को छोड़ा पीछे, भारत टी-20 रैंकिंग में भी टॉप पर
विराट कोहली की अगुआई में पिछला टूर्नामेंट से बाहर हो गया था भारत

पिछले साल टीम इंडिया के पूर्व कप्तान विराट कोहली की अगुआई में यूएई में आयोजित टी-20 वर्ल्ड कप में भारत टूर्नामेंट से बाहर हो गया था. उसने टूर्नामेंट की शुरुआत में ही पाकिस्तान और न्यूजीलैंड से हुए मैच को गंवा दिए थे. बाद में टूर्नामेंट में वापसी करना उसके लिए मुश्किल हो गया था. इस टूर्नामेंट में ऐसा पहली बार हुआ था कि भारत किसी वर्ल्ड कप में पाकिस्तान के हाथों हार गया था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें