30.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

कास्टिंग काउच पर सुरवीन चावला का छलका दर्द, कहा- वो मुझसे कमर और छाती का साइज पूछते थे

बॉलीवुड अभिनेत्री सुरवीन चावला ने कास्टिंग काउच को लेकर कई सनसनीखेज खुलासे किए हैं. उन्होंने कहा कि साउथ फिल्म इंडस्ट्री में उनको कास्टिंग काउच जैसी घटना की शिकार होना पड़ा था. लोग उनसे कमर और छाती का साइज पूछते थे.

बॉलीवुड के कई स्टार्स कास्टिंग काउच का शिकार हो चुके हैं. कई एक्ट्सेस ने कई बार इसको लेकर सनसनीखेज खुलासे किए थे. अब अभिनेत्री सुरवीन चावला ने कास्टिंग काउच को लेकर कई बातें कही है. उनका कहना है कि साउथ फिल्म इंडस्ट्री में उनको कास्टिंग काउच जैसी घटना की शिकार होना पड़ा था. एक नए इंटरव्यू में सुरवीन ने कहा कि मुंबई में अपनी पहली फिल्म मीटिंग के दौरान उन्हें बॉडी शेमिंग का भी शिकार हुई है.

हाल ही में सुरवीन चावला ने आरजे सिद्धार्थ कन्नन के साथ बातचीत की. इस दौरान उनसे पूछा गया कि क्या उन्हें कभी भी अपने वजन को लेकर शर्मिंदा होना पड़ा था और उन्हें काम नहीं मिला. जिसपर सुरवीन ने जवाब दिया, “हां यह वास्तव में मेरे साथ हुआ है. मैं अपनी पहली फिल्म बॉम्बे के लिए गई थी. उस वक्त मैं टेलीविजन कर रही थी और फिर मैं फिल्म के सिलसिले में पहली मुलाकात के लिए गई. वहां मेरी वजन को लेकर सवाल किया गया और मुझे बॉडी शेमिंग का भी शिकार होना पड़ा. ऐसा ज्यादातर महिलाओं के साथ भी होता है, जहां उनकी शक्ल पर सवाल उठाया जाता है, उनके वजन पर सवाल उठाया जाता है, आपकी कमर का आकार क्या है, आपकी छाती का आकार क्या है, इस पर सवाल उठाया जाता है.

उन्होंने आगे कहा, “यह सिर्फ पागलपन है. यहां होने के लिए पैरामीटर क्या हैं? वे क्या हैं? यह एक ऐसा दौर था, जहां यह सभी कास्टिंग काउच के साउथ फिल्म इंडस्ट्री में भी बहुत कुछ सच में था और यह काफी मुश्किल समय था … यह वहां भी था, लेकिन मुझे नहीं लगता कि किसी की पास भी सही पैरामीटर है जो आपको परिभाषित करते हैं या आपको विश्वास या अविश्वास करते हैं कि आप कहां होना चाहते हैं या आप कहां हैं.

Also Read: Chandigarh Kare Aashiqui Box Office Collection Day 5: आयुष्मान की फिल्म बॉक्स ऑफिस पर सुस्त, कमाए इतने करोड़

सुरवीन चावला ने टेलीविजन पर कहीं तो होगा (2003) के साथ शुरुआत की. बाद में वे कसौटी जिंदगी की (2004) और काज्जल (2006) में काम किया था. वह रियलिटी डांस शो एक खिलाड़ी एक हसीना (2008) में दिखाई दी थी. सुरवीन ने कई फिल्मों में भी काम किया है. सुरवीन ने कन्नड़ फिल्म परमेशा पानवाला से फिल्मों में डेब्यू किया था. वह हेट स्टोरी 2 (2014), अग्ली (2013), और पार्च्ड (2015) में अपनी भूमिकाओं के लिए जानी जाती हैं. 2018 में वह वेब सीरीज हक से और सेक्रेड गेम्स में भी नजर आई थीं.

सुरवीन आगामी 17 दिसंबर को नेटफ्लिक्स पर रिलीज़ होने वाली डिकॉउल्ड सीरीज में अभिनेता आर माधवन के साथ नजर आने वाली है. हार्दिक मेहता द्वारा अभिनीत, डिकूपल्ड एक अलग जोड़े (आर माधवन और सुरवीन द्वारा निबंधित) की कहानी है, जो अपनी शादी के माध्यम से नेविगेट कर रहे हैं. यह सीरीज गुड़गांव में स्थापित, श्रृंखला बॉम्बे फेबल्स और आंदोलन फिल्म्स द्वारा निर्मित है.

Also Read: रणवीर सिंह ने खुलेआम एयरपोर्ट पर दीपिका पादुकोण को किया किस, देखें मास्क के अंदर की रोमांटिक तसवीरें

Posted By Ashish Lata

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें