25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

सारण जहरीली शराब कांड : होमियोपैथिक दवा व केमिकल का मुख्य सप्लायर वाराणसी से गिरफ्तार

एसपी ने बताया कि गिरफ्तार संजीव के मोबाइल का कॉल डिटेल्स खंगाला जा रहा है, ताकि इस पूरे मामले से जुड़े अन्य सप्लायरों तक पहुंचने में सफलता मिल सके. एसपी ने बताया कि गिरफ्तार युवक होम्योपैथिक दवा का एमआर है, जो यूपी के कई इलाकों में कार्य करता है.

छपरा जहरीली शराब कांड के मास्टरमाइंड राजेश सिंह उर्फ डॉक्टर को होमियोपैथिक दवा और केमिकल सप्लाइ करने वाले मुख्य सप्लायर संजीव कुमार सिंह को सारण पुलिस ने उत्तर प्रदेश के वाराणसी से गिरफ्तार कर लिया है. एसपी संतोष कुमार ने बताया कि शराब कांड में एसआइटी लगातार छापेमारी कर रही है. इसी क्रम में मास्टरमाइंड राजेश की निशानदेही पर घटना में दवा व केमिकल सप्लाइ करनेवाले वाराणसी के संजीव कुमार सिंह को वहां से स्वास्तिक अपार्टमेंट से गिरफ्तार किया गया.

वाराणसी से आरोपी हुआ गिरफ्तार

एसपी ने बताया कि मास्टरमाइंड राजेश की गिरफ्तारी के बाद जानकारी मिली थी कि उसने यूपी के कुछ जिलों से दवाओं की खेप मंगायी है. इसके आधार पर शहर के कुछ ट्रांसपोर्टरों से भी पूछताछ की गयी. वहीं राजेश ने भी यूपी के वाराणसी, लखनऊ, गाजियाबाद आदि शहरों से होमियोपैथिक दवाओं की खेप मंगाने की बात स्वीकारी थी. इसके बाद एसआइटी यूपी के अलग-अलग जिलों में छापेमारी कर रही थी. इसी क्रम में पुलिस को यह सफलता मिली है.

मोबाइल का कॉल डिटेल्स खंगाला जा रहा

एसपी ने बताया कि गिरफ्तार संजीव के मोबाइल का कॉल डिटेल्स खंगाला जा रहा है, ताकि इस पूरे मामले से जुड़े अन्य सप्लायरों तक पहुंचने में सफलता मिल सके. एसपी ने बताया कि गिरफ्तार युवक होम्योपैथिक दवा का एमआर है, जो यूपी के कई इलाकों में कार्य करता है. उन्होंने बताया कि इस घटना में अब तक कुल 16 अभियुक्तों की गिरफ्तारी हो चुकी है.

मौत से मचा था बवाल 

बता दें कि सारण में शराब से हुई मौत के बाद से पुलिस एक्शन मोड में है. जहरीली शराब ने कई घरों को उजाड़ दिया है. सारण ही नहीं बल्कि पड़ोस के जिलों में भी कई मौतें हुई है. वहीं पहले थाने से स्पिरिट गायब होने की बात सामने आयी लेकिन अब इस मामले में बड़ा खुलासा किया गया है. जबकि मानवाधिकार आयोग भी मामले की जांच कर रही है. जिसे लेकर सियासी बवाल भी मचा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें