34.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

पीएम मोदी के नेतृत्व में दुमका भी विकास की राह पर तेजी से बढ़ा : सुनील सोरेन

दुमका सांसद सुनील सोरेन ने प्रभात से बातचीत में कहा कि संसदीय क्षेत्र में तेज गति से विकास हुआ है. बीते तीन सालों में दुमका, जामताड़ा व विद्यासागर स्टेशन में 18 ट्रेनों का ठहराव सुनिश्चित हुआ.

दुमका : दुमका सांसद सुनील सोरेन ने कहा है कि पिछले पांच साल में दो साल कोरोना जैसी महामारी ने विकास के कार्यों को अवरुद्ध किया, लेकिन उसके बाद दुमका संसदीय क्षेत्र में तेज गति से विकास हुआ है. तीन सालों में दुमका संसदीय क्षेत्र के दुमका, जामताड़ा व विद्यासागर स्टेशन में 18 ट्रेनों का ठहराव सुनिश्चित हुआ. दुमका से पटना तक की रेल कनेक्टिविटी हुई. कोलकाता के लिए एक और ट्रेन मिली. अमृत भारत योजना के तहत तीनों स्टेशनों का कायाकल्प हो रहा है. द्रुत गति से काम चल रहा है. जामताड़ा में ओवरब्रिज भी इस कार्यकाल की अहम उपलब्ध रही है. 

सुनील सोरेन ने कहा : 
हमारा प्रयास था कि दुमका-जामताड़ा नयी रेल लाइन का काम शुरू हो जाये. केंद्र सरकार ने भी इसमें दिलचस्पी दिखायी और सर्वे भी कराया गया. लेकिन झारखंड सरकार का रवैया सहयोगात्मक नहीं रहा. राज्य सरकार को जमीन देनी थी, पर वह जमीन नहीं दे रही. दुमका में हवाई अड्डा बनकर तैयार है और इसका ट्रायल भी हो चुका है. किसी भी दिन यहां से उड़ान शुरू करा दी जायेगी. बीएससी नर्सिंग के लिए दुमका संसदीय क्षेत्र में कोई सरकारी कॉलेज नहीं था, लेकिन इसकी नींव भी प्रधानमंत्री ने रख दी है. यह बनेगा तो यहां की युवतियों को नर्सिंग की ट्रेनिंग के लिए बाहर पलायन नहीं करना होगा. 

सुनील सोरेन ने कहा कि दुमका संसदीय क्षेत्र ने विकास की राह पर कदम बढ़ाया है. ग्रामीण क्षेत्र में सैकड़ों किमी पीएमजीएसवाई के तहत सड़कें बनवायी गयी हैं. गरीब कल्याण योजना, उज्जवला योजना से लेकर केंद्रीय प्रायोजित अन्य कई योजनाओं सेे गरीबों को राहत दिलायी गयी है. कोई गांव ऐसा नहीं है, जहां केंद्र सरकार के 25-30 लाभार्थी नहीं हों. जो गांव बिजली से वंचित थे, उन्हें भी सौभाग्य योजना से रौशन किया जा चुका है. शिकारीपाड़ा, रामगढ़, काठीकुंड जैसे प्रखंडों में जहां जलसंकट की स्थिति रही, वहां गंगा का पानी लाने का काम चल रहा है.सुनील सोरेन ने कहा कि किये गये काम और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा अंतिम व्यक्ति तक पहुंचायी गयी विकास की किरण की बदौलत भाजपा इस बार भी शानदार जीत दर्ज करेगी और दुमका से भाजपा का एक कमल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हाथों में सौंपने का काम करेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें