30.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

Lucknow: सृष्टि अपार्टमेंट में आवारा कुत्तों के झुंड का लड़के पर हमला, स्थानीय लोगों में आक्रोश, दी धमकी

पिछले एक साल में कई लोगों को कुत्ते काट चुके हैं. इसको लेकर नगर निगम और एलडी दोनों जगह शिकायत दर्ज कराई गई. मगर, उसका कोई फायदा नहीं हुआ है. प्राधिकरण के अफसर ऐसी समस्या को नगर निगम की समस्या बता कर पल्ला झाड़ लेते हैं. अभी तक कोई कदम नहीं उठाया गया है.

Lucknow: राजधानी लखनऊ के सृष्टि अपार्टमेंट में आवारा कुत्तों के झुंड ने एक लड़के पर हमला कर उसे बुरी तरह जख्मी कर दिया. लड़के के शोर मचाने पर लोगों को आता देखक कुत्ते वहां से भाग गए. परिजन लड़के को अस्पताल लेकर पहुंचे जहां डॉक्टर ने प्राथमिक इलाज के बाद उसे घर भेज दिया.

अपार्टमेंट में टहलने के दौरान किया हमला

14 वर्षीय प्रणव राय सृष्टि अपार्टमेंट के B-403 में अपने परिवार के साथ रहता है. मंगलवार को वह अपार्टमेंट में टहल रहा था. तभी उसके ऊपर आवारा कुत्तों के झुंड में हमला कर दिया. कुत्तों ने उसके हाथ को भी नोच लिया. लोगों के इकट्ठा होने पर आवारा कुत्तों का झुंड बेसमेंट की ओर भाग निकला.

Undefined
Lucknow: सृष्टि अपार्टमेंट में आवारा कुत्तों के झुंड का लड़के पर हमला, स्थानीय लोगों में आक्रोश, दी धमकी 3
पहले भी कुत्तों के हमले में लोग हो चुके हैं जख्मी

बालक के घायल होने पर लोगों ने नगर निगम तथा एलडीए प्रशासन के खिलाफ नाराजगी जताई. स्थानीय लोगों ने कहा कि पहले भी इस तरह के हादसे हो चुके हैं. लखनऊ विकास प्राधिकरण के वीसी और नगर आयुक्त से शिकायत दर्ज कराने की बात कही. उन्होंने कहा कि अगर क्षेत्र में आवारा कुत्तों का आतंक खत्म करने के लिए ठोस कदम नहीं उठाए गए तो वे विरोध प्रदर्शन करने को बाध्य होंगे.

Undefined
Lucknow: सृष्टि अपार्टमेंट में आवारा कुत्तों के झुंड का लड़के पर हमला, स्थानीय लोगों में आक्रोश, दी धमकी 4
एलडीए और नगर निगम दोनों खामोश

स्थानीय निवासी विवेक शर्मा ने बताया कि पिछले एक साल में कई लोगों को कुत्ते काट चुके हैं। इसको लेकर नगर निगम और एलडी दोनों जगह शिकायत दर्ज कराई गई. मगर, उसका कोई फायदा नहीं हुआ है. प्राधिकरण के अफसर ऐसी समस्या को नगर निगम की समस्या बता कर पल्ला झाड़ लेते हैं. अभी तक कोई कदम नहीं उठाया गया है.

Also Read: AIMA: डॉ. सहजानंद बोले- हर्ड इम्युनिटी के कारण चौथे डोज की जरूरत नहीं, भारत की वैक्सीन रूस-चीन से बेहतर नसबंदी के बाद कुत्तों को फिर परिसर में छोड़ा

उन्होंने बताया कि सोसाइटी में बच्चे, बुजुर्ग और महिलाएं इन आवारा कुत्तों का शिकार हो चुके हैं. शिकायत करने पर नगर निगम की टीम आकर नसबंदी कराने को ले जाती है. उसके बाद फिर उसी परिसर में छोड़ जाती है. ऐसे में कुत्तों के काटने की समस्या पहले की तरह की बनी हुई है.

एलडीए वीसी से शिकायत

इस मामले को लेकर विवेक शर्मा ने एलडीए के अलावा वीसी इंद्रमणि त्रिपाठी से भी ट्विटर के जरिए शिकायत की है. इसमें इससे पहले 10 दिसंबर को भी एक महिला को कुत्तों ने काट कर घायल करने का जिक्र किया गया है. उन्होंने मामले का संज्ञान लेने को कहा है, जिससे स्थानीय लोगों को राहत मिल सके.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें