34.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

संक्रमितों की संख्या बढ़ने से मचा हड़कंप

लोहरदगा में कोरोना का संक्रमण लगातार बढ़ता जा रहा है. रविवार को 29 कोरोना संक्रमित लोगों की पहचान होने के बाद लोगों में हड़कंप मचा हुआ है. लोहरदगा में लगातार बढ़ रहे कोरोना संक्रमितों की संख्या से लोग परेशान हैं .

लोहरदगा : लोहरदगा में कोरोना का संक्रमण लगातार बढ़ता जा रहा है. रविवार को 29 कोरोना संक्रमित लोगों की पहचान होने के बाद लोगों में हड़कंप मचा हुआ है. लोहरदगा में लगातार बढ़ रहे कोरोना संक्रमितों की संख्या से लोग परेशान हैं .लोग अपने अपने स्तर से इस संक्रमण से बचने का उपाय भी कर रहे हैं. लेकिन यह उपाय नाकाफी साबित हो रहा है. लोगों का कहना है कि एक बार फिर से 15 दिनों के लिए लॉकडाउन किया जाये, ताकि कोरोना के बढ़ते चेन को तोड़ा जा सके और लोगों को सुरक्षित घरों में रखा जा सके.

लोगों ने लॉकडाउन की मांग को लेकर जिला प्रशासन के अधिकारी ,जनप्रतिनिधियों से भी बात की थी लेकिन अब तक कोई लाभ नहीं हुआ है. इसका नतीजा है कि शहर की दुकानें खुली है ग्रामीण इलाकों में बाजार लग रहे हैं, सोशल डिस्टैंसिंग का पालन सही तरीके से नहीं हो रहा है, लोग मास्क का भी उपयोग पूरी तरह नहीं कर रहे हैं. लोग लापरवाह नजर आ रहे हैं और यही कारण है कि लोहरदगा में कोरोना संक्रमितं की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है. अभी भी बहुत से लोग इसे हल्के में ले रहे हैं.

जबकि आने वाले दिनों में लोग बताते हैं कि स्थिति और खराब होगी. शहरी क्षेत्र के एक घर से चार-चार पांच-पांच लोग संक्रमित निकल रहे हैं ऐसे में कई इलाकों को सील कर दिया गया है और उन्हें कंटेनमेंट जोन घोषित किया गया है. अधिकारी लोगों को जागरूक करने का प्रयास कर रहे हैं लोगों को बताया जा रहा है कि सोशल डिस्टैंसिंग का पालन करें ,अनावश्यक से बाहर न निकलें ,बहुत ज्यादा जरूरत हो तो मास्क का प्रयोग करते हुए घरों से बाहर निकले और भीड़भाड़ वाले इलाकों में जाने से बचें.

कुछ इलाकों के लोग पूरी तरह लापरवाह नजर आ रहे हैं उन इलाकों के दुकानों में भीड़ लगी है. सोशल डिस्टैंसिंग की धज्जियां उड़ायी जा रही है. लोग भी मास्क का उपयोग नहीं कर रहे हैं. स्थिति यह हो गई है कि लोहरदगा से बहुत सारे लोग दूसरे स्थानों में पलायन करने लगे हैं लोगों का कहना है कि जिस गति से यहां संक्रमण बढ़ रहा है उसे आने वाले दिनों में यहां रहना सुरक्षित नहीं है.

नौ और कोरोना मरीज पाये गये: उपाधीक्षक

लोहरदगा. सदर अस्पताल उपाधीक्षक द्वारा जानकारी दी गयी कि लोहरदगा जिले में सोमवार को नौ और कोरोना संक्रमित मरीज पाये गये हैं. इनमें सात पुरुष व 2 महिलाएं हैं. पुरुषों की उम्र क्रमशः 39 वर्ष, 75 वर्ष, 33 वर्ष, 03 वर्ष,38 वर्ष,30 वर्ष एवं 33 वर्ष है. वहीं महिलाओं की उम्र क्रमशः 29 और 54 वर्ष है. संक्रमित होने वालों में दो पुलिसकर्मी और एक अस्पतालकर्मी भी शामिल है. सभी को कोविड केयर सेंटर में शिफ्ट किया जा रहा है. इस प्रकार जिले में कोरोना संक्रमित की संख्या 238 हो गयी है. इनमें 118 पूरी तरह स्वस्थ होकर घर वापस लौट चुके हैं.

13 लोगों ने दी कोरोना को मात, गये घर

लोहरदगा. लोहरदगा जिले में कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों के बीच 13 कोरोना संक्रमित मरीजों ने जंग जीत ली है. जांच रिपोर्ट निगेटिव आने के बाद स्वास्थ्य विभाग की ओर से सभी 13 लोगों को उनके घर भेज दिया गया. संक्रमित के स्वस्थ्य होने से स्वास्थ्य विभाग ने राहत की सांस ली है. इसके साथ ही सात दिनों के भीतर जिले में कुल 69 लोग कोरोना से मुक्त हो कर घर जा चुके हैं.

इससे पहले विगत 20 जुलाई को 28 मरीजों के स्वस्थ होने से स्वास्थ्य विभाग ने राहत की सांस ली थी. जबकि 22 जुलाई को 18 मरीज स्वस्थ हुए थे. वहीं 24 जुलाई को फिर से 10 मरीज स्वस्थ हुए थे. रविवार देर शाम को निगेटिव पाये गये सभी 13 मरीज फिलहाल अपने घर में होम कोरेंटिन में रहेंगे. कोविड सेंटर में फिलहाल 108 सक्रिय मरीज रह गए हैं.

Post by : Pritish Sahay

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें