33.1 C
Ranchi
Thursday, March 28, 2024

BREAKING NEWS

Trending Tags:

झारखंड में तीसरे अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम के लिए JSCA ने BSL के साथ जमीन लीज एग्रीमेंट पर किया हस्ताक्षर

Jharkhand News, बोकारो न्यूज : झारखंड के बोकारो के लिए आज शुक्रवार का दिन ऐतिहासिक रहा. झारखंड स्टेट क्रिकेट एसोसिएशन (JSCA) ने बोकारो स्टील प्लांट (BSL) के साथ अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम बनाने को लेकर जमीन संबंधी लीज समझौते पर हस्ताक्षर किया. बालीडीह में क्रिकेट स्टेडियम बनने के बाद झारखंड पूरे देश में ऐसा पहला राज्य होगा जिसकी धरती पर तीन इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम होगा. इसके साथ ही यह सेल (SAIL) के टाउनशिप में बनने वाला पहला इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम होगा.

Jharkhand News, बोकारो न्यूज : झारखंड के बोकारो के लिए आज शुक्रवार का दिन ऐतिहासिक रहा. झारखंड स्टेट क्रिकेट एसोसिएशन (JSCA) ने बोकारो स्टील प्लांट (BSL) के साथ अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम बनाने को लेकर जमीन संबंधी लीज समझौते पर हस्ताक्षर किया. बालीडीह में क्रिकेट स्टेडियम बनने के बाद झारखंड पूरे देश में ऐसा पहला राज्य होगा जिसकी धरती पर तीन इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम होगा. इसके साथ ही यह सेल (SAIL) के टाउनशिप में बनने वाला पहला इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम होगा.

इस मौके पर बीएसएल के निदेशक प्रभारी अमरेन्दु प्रकाश, बीसीसीआई के पूर्व सचिव और आईसीसी के पूर्व डायरेक्टर अमिताभ चौधरी, विधायक बिरंची नारायण, मानद अध्यक्ष, झारखंड स्टेट क्रिकेट एसोसिएशन डॉ नफीस अख्तर, मानद सचिव, झारखंड स्टेट क्रिकेट एसोसिएशन संजय सहाय और अन्य वरीय अधिकारी उपस्थित थे. बीसीसीआई के पूर्व सचिव ने बताया कि यह स्टेडियम 20 एकड़ भूमि पर बालीडीह इलाके में बनेगा. जिसकी सीटिंग क्षमता 25000 होगी.

Also Read: लातेहार में पीसीआर वैन पर नक्सली हमला मामले में लोहरदगा के ईंट भट्टा व्यवसायी समेत छह NIA के रडार पर, इनसे हुई पूछताछ

हालांकि बोकारो में बनने वाला यह अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम रांची की सीटिंग क्षमता से कम होगी, फिर भी देश और विदेश के कई स्टेडियम की तुलना में काफी बड़ा होगा. श्री चौधरी ने बताया कि देश के राजकोट इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम और Lords जैसे नामी स्टेडियमों की तुलना में बोकारो का बनने वाला स्टेडियम काफी बड़ा और शानदार होगा. यह जेएससीए और बीएसएल दोनों के लिए सौभाग्य की बात है. इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम बनने की शुरुआत में एक कंसल्टेंट की नियुक्ति होगी. उसके बाद उसका प्रस्ताव आएगा. तभी इसकी लागत और अन्य पहलु सामने आ पाएंगे.

इस मौके पर बीएसएल के प्रभारी निदेशक अमरेंदु प्रकाश ने कहा कि बीएसएल ने इटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम बनाने के लिए जेएससीए को 20 एकड़ जमीन हस्तांतरित करने के लीज एग्रीमेंट पर हस्ताक्षर किया है. जिस टर्म्स एंड कंडीशन पर बीएसएल लीज अग्रीमेंट करता है उसी तरह यह एग्रीमेंट भी हुआ है. स्टेडियम आने से स्पोर्ट्स को बढ़ावा मिलेगा. स्पोर्ट्स ऐसी चीज है जिसका लाभ जिन्दगी के हर क्षेत्र में मिलता है.

Also Read: डेल्टा म्यूटेंट के बाद अब डेल्टा प्लस म्यूटेंट ने बढ़ायी चिंता, केंद्र सरकार ने झारखंड को किया आगाह, दिया ये निर्देश

प्रस्तावित स्टेडियम न केवल राज्य और जिले के खिलाड़ियों की बढ़ती आवश्यकताओं को पूरा करेगा, बल्कि झारखंड राज्य में खेल का चेहरा बदल देगा. स्टेडियम आने से जिले में स्पोर्ट्स को बढ़ावा मिलेगा, साथ ही यहां के युवाओं को अवसर प्राप्त होगा. बता दें कि पिछले पांच सालों से बोकारो विधायक बिरंची नारायण बोकारो में इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम के लिए प्रयासरत थे. आपको बता दें कि पिछले दिनों जेएससीए, आर्किटेक्ट, विधायक बिरंची नारायण और बीएसएल के वरिष्ठ अधिकारियों की एक संयुक्त टीम ने बालीडीह में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम के लिए प्रस्तावित 20 एकड़ जमीन का निरीक्षण किया था.

Posted By : Guru Swarup Mishra

You May Like

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

अन्य खबरें