25.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

श्री कृष्ण जन्माष्टमी: रांची के अल्बर्ट एक्का चौक पर लटकायी गयी दही-हांडी, 5 सितंबर से पहले कराएं रजिस्ट्रेशन

श्री कृष्ण जन्माष्टमी महोत्सव समिति के संरक्षक संजय सेठ व अध्यक्ष मुकेश काबरा ने बताया कि समिति के द्वारा 11वीं बार यह महोत्सव मनाया जा रहा है. प्रथम दिन 6 सितंबर को संध्या 4 बजे श्री कृष्ण की बाल गोपाल प्रतियोगिता व झांकी प्रतियोगिता है.

रांची: श्री कृष्ण जन्माष्टमी महोत्सव समिति, रांची की ओर से कार्यक्रम स्थल रांची के अलबर्ट एक्का चौक (मेन रोड) पर 6 व 7 सितंबर को श्री कृष्ण जन्माष्टमी महोत्सव मनाया जाएगा. इस कड़ी में आज रविवार को सुबह 7:30 बजे समिति के संरक्षक व सांसद संजय सेठ व अध्यक्ष मुकेश काबरा सहित समिति के सदस्यों की ओर से जन्माष्टमी महोत्सव पर होने वाली दही-हांडी फोड़ो प्रतियोगिता के लिए 1 मटकी को सजाकर उसमें माखन भरकर हांडी को आयोजन स्थल पर लटकाया गया. 7 सितंबर को आयोजित दही-हांडी प्रतियोगिता के लिए गोविंदाओं की टीम व 6 सितंबर को आयोजित बाल गोपाल झांकी प्रतियोगिता में शामिल होने वाले प्रतिभागी 5 सितंबर के पूर्व मेन रोड, केडिया साइकिल व स्टेशन रोड पतंजलि में सतीष सिन्हा से फॉर्म लेकर रजिस्ट्रेशन करा लें.

रांची के अल्बर्ट एक्का चौक पर टंगी दही-हांडी

रंग-बिरंगी फूलों की लड़ी से सजी यह दही-हांडी 7 सितंबर तक लोगों के अवलोकन के लिए रांची के अल्बर्ट एक्का चौक पर लगायी गयी है. भगवान कृष्ण के बालस्वरूप चित्र व चंद्रयान के चित्र को रस्सी में बंधा गया है. इस अवसर पर संरक्षक संजय सेठ की अध्यक्षता में श्री राम मंदिर परिसर में समिति के सदस्यों के साथ बैठक हुई और कई निर्णय लिए गए.

Also Read: झारखंड: श्री कृष्ण जन्माष्टमी को लेकर रांची के अल्बर्ट एक्का चौक पर 27 अगस्त को लगायी जाएगी दही-हांडी

विजेता गोविंदा होंगे पुरस्कृत

विजेता पुरुष गोविंद को 71 हजार रुपये प्रथम पुरस्कार के रूप में, 31 हजार रुपये द्वितीय पुरस्कार के रूप में और 21 हजार रुपये तृतीय पुरस्कार के रूप में दिए जाएंगे. महिला गोविंदा को 51 हजार रुपये प्रथम पुरस्कार के रूप में व 21 हजार रुपये द्वितीय पुरस्कार के रूप में दिए जाएंगे. पुरुष गोविंदा के लिए 25 फीट पर हांडी रहेगी एवं महिला गोविंदा के लिए 20 फीट पर हांडी रहेगी. प्रत्येक टीम को हांडी फोड़ने के लिए 5 मिनट का समय दिया जाएगा. गोविंदाओं के टीम की संख्या 30 तक रहेगी, जबकि सभी गोविंदा अलग-अलग ड्रेस में प्रतियोगिता में भाग लेंगे.

Also Read: झारखंड के दधीचि देवी प्रसाद शुक्ला पंचतत्व में विलीन,विश्व हिंदू परिषद के लोगों ने नम आंखों से दी श्रद्धांजलि

6 सितंबर को श्री कृष्ण की बाल गोपाल प्रतियोगिता

समिति के संरक्षक संजय सेठ व अध्यक्ष मुकेश काबरा ने बताया कि समिति के द्वारा 11वीं बार यह महोत्सव मनाया जा रहा है. प्रथम दिन 6 सितंबर को संध्या 4:00 बजे श्री कृष्ण की बाल गोपाल प्रतियोगिता व झांकी प्रतियोगिता का आयोजन रखा गया है जिसमें श्री कृष्ण के विभिन्न रूपों के साथ बाल गोपाल बच्चे, बच्चियां इस प्रतियोगिता में भाग ले सकेंगे. श्री कृष्ण बाल रूप झांकी का उद्घाटन धार्मिक व सामाजिक संस्था के अध्यक्ष व सचिव सहित विशिष्ट अतिथियों के द्वारा किया जाएगा.

Also Read: देहदान की मिसाल: विश्व हिंदू परिषद के दधीचि देवी प्रसाद शुक्ला की बॉडी से अब पढ़ाई करेंगे रिम्स के स्टूडेंट्स

7 सितंबर को दही-हांडी फोड़ो प्रतियोगिता

7 सितंबर को संध्या 5:00 बजे दही-हांडी फोड़ो प्रतियोगिता सह भजन संध्या सहित नृत्य नाट्य के मंचन का आयोजन रखा गया है. दही-हांडी प्रतियोगिता में पुरुष व महिला गोविंदा टीमें भाग ले सकेंगी. दही-हांडी प्रतियोगिता में रजिस्ट्रेशन के साथ कुछ नियम और शर्तें भी रखी गई हैं. दही-हांडी प्रतियोगिता में भाग लेने वाले पुरुष व महिला गोविंदा की उम्र 18 वर्ष होनी चाहिए. टीम के कोई भी सदस्य द्वारा नशा पान किये जाने पर पूरी टीम को प्रतियोगिता से बाहर कर दिया जाएगा.

Also Read: डुमरी उपचुनाव: गाड़ी से 10 लाख कैश बरामद, पूछताछ कर रहे अधिकारी, वाहन चेकिंग के दौरान मिली बड़ी सफलता

पुरुष गोविंदा के लिए 25 फीट की ऊंचाई पर दही-हांडी

महिला गोविंदा के लिए दही-हांडी की ऊंचाई 20 फीट एवं पुरुष गोविंदा के लिए 25 फीट की ऊंचाई रखी गई है. पुरुष गोविंदा को 71 हजार प्रथम, 31 हजार द्वितीय, 21 हजार तृतीय पुरस्कार के रूप में दिया जाएगा. महिला गोविंदा को 51 हजार प्रथम, 21 हजार द्वितीय पुरस्कार के रूप में दिया जाएगा. एक से ज्यादा टीमों के गोविंदा द्वारा हांडी फोड़े जाने पर कम समय में हांडी फोड़ने वाले गोविंदा टीम को प्रथम, द्वितीय और तृतीय पुरस्कार दिए जाएंगे.

बाल गोपाल झांकी के लिए उम्र 12 साल से कम

बाल गोपाल झांकी में भाग लेने वाले बच्चे और बच्चियों की उम्र 12 वर्ष से कम होनी चाहिए. इसके साथ ही साथ प्रथम, द्वितीय और तृतीय पुरस्कार के अलावा सभी बच्चों को सांत्वना पुरस्कार आयोजन समिति की ओर से दिया जाएगा.

5 सितंबर तक जरूर करा लें रजिस्ट्रेशन

गोविंदाओं की टीम व बाल गोपाल झांकी प्रतियोगिता में शामिल होने वाले प्रतिभागी 5 सितंबर के पूर्व मेन रोड, केडिया साइकिल व स्टेशन रोड पतंजलि में सतीष सिन्हा से फॉर्म लेकर रजिस्ट्रेशन जल्द से जल्द करा लें. मीडिया प्रभारी प्रमोद सारस्वत व संजय पोद्दार ने राजधानी रांची के सभी धर्मप्रेमियों से आग्रह किया है कि 6 और 7 सितंबर को श्री कृष्ण जन्माष्टमी महोत्सव समिति की ओर से होने वाले इस आयोजन में सपरिवार अवश्य पधारें.

दही-हांडी लगाने वालों में ये थे शामिल

संरक्षक संजय सेठ, अध्यक्ष मुकेश काबरा, महासचिव जवाहर तनेजा, सचिव रमेन्द्र कुमार, संजय जायसवाल, राम बांगड़, मीडिया प्रभारी प्रमोद सारस्वत, संजय पोद्दार, राज वर्मा, सतीश सिन्हा, ललन श्रीवास्तव, भीष्म सिंह, कुणाल आजमानी, मनोज तिवारी, नीरज चौधरी, कवलजीत सिंह संटी, विजय ओझा, संतोष सेठ, रामा शंकर बगड़िया, रवि मुंडा, बिपिन वर्मा, नीरज कुमार, रवि सिंह, आनंद श्रीवास्तव, अशोक पुरोहित, नीलम चौधरी, विपिन वर्मा, बबलू चौधरी, नीरज चौधरी, जुगल दरगड, संजय गोयल, तुषार विजय वर्गीय सहित काफी संख्या में लोग उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें