28.1 C
Ranchi
Thursday, March 28, 2024

BREAKING NEWS

Trending Tags:

वर्ल्ड कप 2023 के लिए टीम में नहीं चुने जाने के बाद अब इस देश के लिए खेलेंगे युजवेंद्र चहल

आईसीसी वर्ल्ड कप 2023 के लिए टीम में चयन नहीं होने से नाराज चल रहे युजवेंद्र चहल अब अपना ध्यान टेस्ट क्रिकेट की तरफ केंद्रित करना चाहते हैं. उन्होंने काउंटी खेलने का मन बनाया और बीसीसीआई ने एनओसी भी दे दिया हैं.अगर वह काउंटी क्रिकेट में हिस्सा लेते हैं तो यह उनका डेब्यू होगा.

वर्ल्ड कप 2023 के लिए टीम इंडिया का ऐलान हो गया है. भारतीय टीम में युजवेंद्र चहल, शिखर धवन, भुवनेश्वर कुमार जैसे दिग्गज प्लेयर्स को मौका नहीं मिला है. शिखर धवन ने वर्ल्ड कप के लिए भारत को ‘बेस्ट ऑफ लक’ भी कहा है. वहीं चहल ने वर्ल्ड कप में मौका नहीं मिलने के बाद इंग्लैंड का रुख किया है. जहां वह काउंटी क्रिकेट में हिस्सा लेने वाले हैं. उन्होंने कहा है कि वह टेस्ट क्रिकेटर का टैग लेना चाहते हैं.

बीसीसीआई की ओर से चहल को मिली एनओसी

‘टाइम्स ऑफ इंडिया’ की एक रिपोर्ट के मुताबिक, वर्ल्ड कप में नहीं चुने जाने के बाद युजवेंद्र चहल ने काउंटी क्रिकेट खेलने का फैसला किया है. उन्हें बीसीसीआई की ओर से एनओसी यानी नो ऑब्जेक्शन सर्टिफिकेट भी मिल गया है. सूत्रों के मुकाबिक केंट काउंटी क्लब क्रिकेट इस बारे में जल्द ही आधिकारिक तौर पर घोषणा करेगा. चहल उनके लिए तीन मैच खेलेंगे. जब भी भारतीय टीम को उनकी जरूरत होगी, वह तुरंत भारतीय टीम से जुड़ जाएंगे.

Also Read: युजवेंद्र चहल को एशिया कप की टीम से बाहर रखना चयनकर्ताओं की बड़ी भूल, UP T20 लीग में बोले सुरेश रैना
चहल को किया गया नजरअंदाज

यह देखने को मिल रहा है कि चयनकर्ता चहल को टीम में बहुत कम चांस दे रहे हैं. इन दिनों खेले जा रहे एशिया कप के लिए भी चहल को टीम में जगह नहीं दी गई. इसके अलावा वर्ल्ड कप में चयनित 15 खिलाड़ियों में भी उन्हें जगह नहीं दी गई. 2023 में चहल ने अब तक सिर्फ दो ही एक दिवसीय मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने तीन विकेट लिए हैं. उन्हें मुख्यत: वनडे टीम से दूर रखा जा रहा है. इसलिए वह लाल गेंद में किस्मत आजमा रहे हैं.

अब तक ऐसा रहा करियर

चहल भारत के लिए व्हाइट बॉल क्रिकेट खेलते हैं. उन्होंने अब तक 72 वनडे और 80 टी20 इंटरनेशनल मुकाबले खेले हैं. वनडे में उन्होंने 27.13 की औसत से 121 विकेट चटकाए हैं. इसके अलावा टी20 इंटरनेशनल में चहल ने 25.09 की औसत से 96 विकेट अपने नाम किया है. उन्होंने जून, 2016 में अंतर्राष्ट्रीय डेब्यू किया था.

मुझे रेड बॉल क्रिकेट में फोकस करना है : चहल

युजवेंद्र चहल ने एक इंटरव्यू में कहा कि हर खिलाड़ी का सपना होता है कि वह अपनी टीम का प्रतिनिधित्व इंटरनेशनल लेवल पर करे और देश के लिए वाइट और रेड बॉल क्रिकेट खेले. मेरा सपना भी कुछ ऐसा ही है. मैंने वाइट बॉल क्रिकेट में बहुत कुछ हासिल किया है. अब मुझे रेड बॉल क्रिकेट पर फोकस करना है. मेरा सपना है कि मेरे नाम के पीछे टेस्ट क्रिकेटर का टैग लगे.

Also Read: एशिया कप 2023 में भारत के स्टार युजवेंद्र चहल का चयन नहीं होने से एबी डिविलियर्स निराश, कही यह बात
चहल ने अब तक नहीं किया है टेस्ट डेब्यू

भारत के तरफ से घातक बॉलिंग करने वाले चहल को भारत के ओर से टेस्ट मैच खेलने का मौका नहीं मिला है. चहल अपने करियर में कुल 72 ओडीआई मैच खेल चुके हैं, जिसमें उन्होंने कुल 3283 रन देकर 121 विकेट चटकाए हैं. इसके अतिरिक्त टी-20 और आईपीएल की बात करें तो टी-20 में चहल ने 80 पारियों में 2409 रन देकर 96 विकेट अपने नाम किया है. वहीं आईपीएल में 145 मैचो में 3173 रन देकर सबसे अधिक 187 बल्लेबाजों को अपना शिकार बनाया है.

शतरंज के माहिर खिलाड़ी हैं चहल

गेंदबाजी के अलावा चहल शतरंज के भी माहिर खिलाड़ी है. खाली समय में वह टीम के खिलाड़ियों के साथ शतरंज खेलना पसंद करते हैं. एक इंटरव्यू के दौरान उन्होंने कहा था कि टीम में कोई भी ऐसा खिलाड़ी नहीं जो मुझे शतरंज में हरा दे. कभी-कभी मैं अश्विन और हमारे ट्रेनर शंकर बासु के इस खेल का लुत्फ उठाता हूं.

Also Read: Asia Cup 2023: ‘चहल से बेहतर कोई नहीं..’ एशिया कप टीम में नहीं चुने जाने पर भड़के हरभजन सिंह, जानें क्या कहा
2023 World Cup India Squad

  • रोहित शर्मा (कप्तान)

  • शुभमन गिल

  • विराट कोहली

  • श्रेयस अय्यर

  • ईशान किशन

  • केएल राहुल

  • हार्दिक पंड्या (उप-कप्तान)

  • सूर्यकुमार यादव

  • रवींद्र जडेजा

  • अक्षर पटेल

  • शार्दुल ठाकुर

  • जसप्रीत बुमराह

  • मोहम्मद शमी

  • मोहम्मद सिराज

  • कुलदीप यादव.

टीम इंडिया के मैचों का शेड्यूल

  • 08 अक्टूबर : भारत vs ऑस्ट्रेलिया, चेन्नई

  • 11 अक्टूबर : भारत vs अफगानिस्तान, नई दिल्ली

  • 14 अक्टूबर : भारत vs पाकिस्तान, अहमदाबाद

  • 19 अक्टूबर : भारत vs बांग्लादेश, पुणे

  • 22 अक्टूबर : भारत vs न्यूजीलैंड, धर्मशाला

  • 29 अक्टूबर : भारत vs इंग्लैंड, लखनऊ

  • 02 नवंबर : भारत vs श्रीलंका, मुंबई

  • 05 नवंबर : भारत vs साउथ अफ्रीका, कोलकाता

  • 12 नवंबर : भारत vs नीदरलैंड्स, बेंगलुरु

You May Like

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

अन्य खबरें