32.1 C
Ranchi
Thursday, March 28, 2024

BREAKING NEWS

Trending Tags:

हॉकी इंडिया के कॉमनवेल्थ गेम्स से हटने के फैसले पर भड़के खेल मंत्री अनुराग ठाकुर, कही यह बात

अनुराग ठाकुर ने कहा कि मुझे लगता है कि किसी भी एसोसिएशन या फेडरेशन को ऐसे बयान देने से बचना चाहिए. सरकार और डिपार्टमेंट से चर्चा करनी चाहिए.

नयी दिल्ली : केंद्रीय खेल मंत्री अनुराग ठाकुर हॉकी इंडिया के राष्ट्रमंडल खेलों से हटने के फैसले पर भड़के हुए हैं. उन्होंने समाचार एजेंसी एएनआई से बात करते हुए कहा कि ऐसा नहीं है कि भारत में हॉकी के केवल 18 ही प्लेयर हैं. जब क्रिकेट के खिलाड़ी एक समय में आईपीएल और टी-20 वर्ल्ड कप खेल सकते हैं तो हॉकी के खिलाड़ी क्यों नहीं.

अनुराग ठाकुर ने कहा कि मुझे लगता है कि किसी भी एसोसिएशन या फेडरेशन को ऐसे बयान देने से बचना चाहिए. सरकार और डिपार्टमेंट से चर्चा करनी चाहिए. क्योंकि किसी भी टूर्नामेंट में केवल एक फेडरेशन की टीम नहीं, पूरे देश की जा रही है. उन्होंने कहा कि 130 करोड़ के देश में मात्र 18 खिलाड़ी ही नहीं हैं जो देश का प्रतिनिधित्व कर सकते हैं.

Also Read: 2022 राष्ट्रमंडल खेलों से हटी भारतीय हॉकी टीम, इंग्लैंड को दिया करारा जवाब

केंद्रीय मंत्री ने कहा कि एक अवसर होता है दुनियाभर के ग्लोबल इवेंट में पार्टिसिपेट करने का और मेरा मानना है कि उनको खेल मंत्रालय और सरकार के साथ बैठकर निर्णय लेना चाहिए. हॉकी जैसे लोकप्रिय खेल में प्रतिभा की कमी नहीं है. जिस प्रकार आईपीएल के साथ टी-20 वर्ल्ड कप खेला जा सकता है उसी प्रकार एशियन और कॉमनवेल्थ क्यों ने खेल सकते हैं.

अनुराग ठाकुर ने कहा कि मैं यह स्पष्ट तौर पर कहना चाहता हूं कि भारत की टीम कहां पर रिप्रेजेंट करे यह केवल फेडरेशन तक ही सीमित नहीं है, यह भारत की सरकार को भी तय करना चाहिए. हालांकि भारतीय ओलंपिक संघ (आईओए) अध्यक्ष नरिंदर बत्रा ने हॉकी इंडिया के एशियाई खेलों पर ध्यान लगाने के लिए अगले साल होने वाले राष्ट्रमंडल खेलों से हटने के फैसले का समर्थन किया है.

Also Read: पी आर श्रीजेश ने ऐसा क्यों कहा, हम लालची लोग हैं, हॉकी से संन्यास पर भी दे दिया बड़ा बयान

उन्होंने कहा कि बड़े लक्ष्यों के लिए ‘मुश्किल फैसले’ करना जरूरी होता है क्योंकि दूसरे दर्जे की टीम को भेजना भी सही नहीं होता. हॉकी इंडिया ने मंगलवार को राष्ट्रमंडल खेलों से यह कहते हुए हटने का फैसला किया था कि बर्मिंघम खेलों (28 जुलाई से आठ अगस्त) और हांगजोऊ एशियाई खेलों (10 से 25 सितंबर) के बीच केवल 32 दिन का ही समय होगा.

हॉकी इंडिया ने कहा कि वह ब्रिटेन में अपने खिलाड़ियों को भेजकर जोखिम नहीं उठना चाहता जो कोरोना महामारी से बुरी तरह प्रभावित है.

Posted By: Amlesh Nandan.

You May Like

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

अन्य खबरें