34.1 C
Ranchi
Friday, March 29, 2024

BREAKING NEWS

Trending Tags:

पटना में रफ्तार का कहर: थार सवार युवक के कंधे के आर-पार हो गया रॉड, साइकिल सवार की मौत

अनियंत्रित थार फुटपाथ पर चढ़ गयी, और उसकी रेलिंग से टकरा गयी. लोहे की रेलिंग का कुछ हिस्सा थार के शीशे को तोड़ते हुए थार चालक की बायीं ओर कंधे में घुस गयी. जिससे वह गंभीर रूप से जख्मी हो गया. युवक के कंधे के आर-पार हो गया रॉड

पाटलिपुत्र इंडस्ट्रियल एरिया के सामने अटल पथ के सर्विस लेन में गुरुवार की रात करीब 8:30 बजे दीघा की ओर से आ रही तेज रफ्तार थार गाड़ी ने एक साइकिल सवार को रौंद दिया और डिवाइडर को तोड़ते हुए फुटपाथ पर चढ़ गयी. इस दौरान डिवाइडर का लोहे का रॉड चालक की सीट की बगल में बैठे युवक के बाएं कंधे के आर-पार हो गयी, जबकि टक्कर लगने के कारण साइकिल सवार 70 वर्षीय कामाख्या प्रसाद की मौके पर मौत हो गयी. वह दीघा के मखदुमपुर के रहने वाले थे. हादसे के बाद चालक सहित तीन अन्य युवक फरार हो गये. हादसे की सूचना मिलने के बाद पाटलिपुत्र व दीघा थाने की पुलिस के साथ ही ट्रैफिक पुलिस भी पहुंची. पुलिस ने बुजुर्ग के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और घायल युवक को निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उसकी हालत खराब है. खून काफी निकल गया था.

कारोबारी हर्ष के नाम पर रजिस्टर्ड थार

थार (बीआर 01 एफक्यू 1140) हर्ष उर्फ गोलू के नाम से रजिस्टर्ड है. यह दानापुर के गोला रोड का रहने वाला है. गोलू कारोबारी है और वह अपने साथियों के साथ शादी समारोह में भाग लेने के लिए आर ब्लॉक की ओर जा रहा था

लोहे के रॉड को काट कर निकाला गया युवक

घटनास्थल पर पुलिस पहुंची, लेकिन गोलू को गाड़ी से निकालना मुश्किल हो रहा था, क्योंकि रॉड उसके कंधे से होते हुए सीट के अंदर घुस गयी थी और काफी खून बह रहा था. पुलिस ने बगल में ही रह रहे एक मिस्त्री से कटर लिया और उससे रॉड को काट कर उसे गाड़ी से बाहर निकाला गया. हालांकि, हर्ष खुद ही पैदल चल कर एंबुलेंस में बैठा. पुलिस ने गाड़ी व बुजुर्ग की साइकिल को जब्त कर लिया है. साथ ही अटल पथ पर तेज गति से आ रहे एक बाइक सवार को पुलिस ने पकड़ा और उनकी बाइक भी जब्त कर ली.

10 फुट ऊपर उछल गया था साइकिल सवार

साइकिल सवार अपने काम को निबटा कर दीघा के मखदुमपुर स्थित आवास की ओर जा रहे थे. इस दौरान दीघा की ओर से आ रही थार ने सामने से साइकिल सवार कामाख्या प्रसाद को टक्कर मार दी. इसके कारण वह 10 फुट हवा में उछल कर 20 फुट दूर जाकर सड़क पर गिरे और सिर व अन्य अंगों में गंभीर चोट आने से मौत हो गयी. वह छोटा-मोटा मिस्त्री का काम करते थे. उनकी मौत की खबर सुन कर परिजनों के बीच शोक व्याप्त हो गया.

You May Like

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

अन्य खबरें